31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल सहायता के लिए दानदाता आए आगे

स्कूल सहायता के लिए दानदाता आए आगेशिव पत्रिका.क्षेत्र के आदर्श माध्यमिक विद्यालय हड़वेचा में संसाधनों की कमी दूर करने के लिए शनिवार को कुछ दानदाता आगे आए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ambuj Shukla

Dec 13, 2015

स्कूल सहायता के लिए दानदाता आए
आगेशिव पत्रिका.क्षेत्र के आदर्श माध्यमिक विद्यालय हड़वेचा में संसाधनों
की कमी दूर करने के लिए शनिवार को कुछ दानदाता आगे आए। उन्होंने कुछ आवश्यक
वस्तुएं व नगद भेंट करने की घोषण की।

इस दौरान कमलकिशोर गोयल ने एक
प्रिंटर भेंट किया। वहीं समारोह में शामिल अनोपसिंह हड़वा ने 31 हजार,
लालाराम, दुर्गाराम एम, देवाराम आर व रेंवताराम ने 21-21 हजार, भीखदान,
भंवरदान एन, भगवानदास, गोपीकिशन पी, किशनलाल केएच, दुर्गाराम आर व महेशाणी
परिवार की ओर से 5-5 हजार, बस्ताराम के एच व सगताराम ने 21 सौ रूपए नकद
राशि की घोषणा की।

वहीं गणपतदान चारण ने एक अलमारी, चंद्रप्रकाश गोयल ने 20 कुर्सियां, कैलाशचंद्र व फरसराम गोयल ने 5 छत पंखे भेंट करने की घोषणा की।

इसके
अलावा विद्यालय स्टाफ में वरिष्ठ अध्यापक गोकुलराम सिंघल ने 21 हजार,
शारीरिक शिक्षक भाई खान नींबासर, अध्यापक अशोक कुमार गोयल व अध्यापिका
प्रीतम चौहान ने 5-5 हजार रूपए विद्यालय विकास में देने की घोषणा की।