
छापामार कार्रवाई करते मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (फाइल फोटो- पत्रिका)
हनुमानगढ़। राजस्थान में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की छापेमारी ने खूब सुर्खियां बटोरी। अब उनके विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को संगरिया में कृषि विभाग के अधिकारी छापामार कार्रवाई करते नजर आए। इसके पहले श्रीगंगानगर में मंत्री की छापेमारी के खिलाफ बीज भंडार के दुकानदारों ने नाराजगी जताई थी।
दरअसल, कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को संगरिया के नगराना स्थित स्टार एग्री सीड्स प्राइवेट लिमिटेड पर जाकर जांच की। मौके से मूंग, मोठ, बाजरा, धान एवं मक्का बीज के नमूने लिए गए। इन नमूनों की जांच के लिए विभाग इसे राजकीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजेगा। जांच में नमूने अमानक पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर उपलब्ध स्टॉक और रजिस्ट्रर में दर्ज स्टॉक की मात्रा में काफी अंतर मिला है। स्टॉक मूल्य की सूची भी मौके पर चस्पा नहीं मिली। अनुज्ञापत्र भी ऑनलाइन नहीं होना पाया गया। अनुज्ञापत्र में स्टॉक गोदाम, जहां तैयार बीज रखा जाता है, उसकी मार्किंग भी नहीं मिली।
ऐसे में विभागीय टीम ने 15.4 क्विंटल मक्का बीज, 7.5 क्विंटल बाजरा, 48 क्विंटल ज्वार बीज, 5.23 क्विंटल तिल बीज विक्रय पर रोक लगा दी। कृषि विभाग हनुमानगढ़ के सहायक निदेशक डॉ. संजीव कुमार, कृषि अधिकारी सरोज, सहायक कृषि अधिकारी रविंद्र कुमार, परमिंदर सिंह, कृषि पर्यवेक्षक पंकज गोस्वामी आदि कार्रवाई दल में शामिल रहे।
जिले में नकली खाद व बीज निर्माण और इसके विक्रय पर रोक लगाने के लिए कृषि आयुक्त ने विशेष टीमें गठित करके लगातार निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं। बीते दिनों कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी हनुमानगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने भी नियमित निरीक्षण अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कार्रवाई की जा रही है। बीज उत्पादक फर्मों पर जाकर विभागीय टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।
Updated on:
08 Jun 2025 06:26 pm
Published on:
08 Jun 2025 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
