
अनदेखी:फास्ट टैग के नाम पर टोल नाकों पर हो रहा झोल,इंतकाल रिपोर्ट को लेकर गिरदावर ने मांगी घूस
हनुमानगढ़. इंतकाल दर्ज संबंधी कार्य व पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने को लेकर छह हजार रुपए की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एसीबी हनुमानगढ़ ने तलवाड़ा झील के हलका गिरदावर ओमप्रकाश के खिलाफ अन्तर्गत धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण (संषोधित) अधिनियम 2018 के तहत नियमित प्रकरण दर्ज किया है।
एसीबी के अनुसार परिवादी सुखदेव सिंह पुत्र जागरसिंह कम्बोज निवासी चक 1 टीएलडब्ल्यू ए ढाणी गांव तलवाड़ा झील तहसील टिब्बी ने १७ अक्टूबर २०१९ को एएसपी गणेशनाथ सिद्ध के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया। इसमें बताया कि परिवादी के पिता का देहांत २० फरवरी २०१८ को हो गया था। परिवादी ने पिता की वसीयत का राजस्व रिकॉर्ड में इन्तकाल दर्ज करवाने के लिए उप तहसीलदार तलवाड़ा झील को प्रार्थना पत्र दिया।
उप तहसीलदार ने वसीयत के अनुसार इंतकाल करने का आदेश हलका पटवारी तलवाड़ा झील को दिया। पटवारी ने ऑनलाइन रिपोर्ट कर इन्तकाल रजिस्टर हलका गिरदावर के पास भेज दिया। हलका गिरदावर तलवाड़ा झील ओमप्रकाश से जब परिवादी मिला तो उसने अपनी रिपोर्ट परिवादी के पक्ष में करने व इन्तकाल का सारा कार्य करवाने के एवज में 6000 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
परिवाद के आधार पर एसीबी हनुमानगढ़ के एएसपी गणेशनाथ सिद्ध ने 18 अक्टूबर, २२ अक्टूबर, २३ अक्टूबर तथा ५ नवम्बर २०१९ को परिवादी को आरोपी गिरदावर के कार्यालय भेज शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया। इसमें आरोपी ओमप्रकाश भू अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) तलवाड़ा तहसील के ४००० हजार रुपए की रिश्वत मांगने के पूर्ण तथ्य रिकॉर्ड में आए। इसके आधार पर एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की।
Published on:
01 Jan 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
