1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉ कॉलेज में जीते भार्गव तो वीएम कॉलेज में जसप्रीत कौर ने मारी बाजी

लॉ कॉलेज में जीते भार्गव तो वीएम कॉलेज में जसप्रीत कौर ने मारी बाजीहनुमानगढ़. टाउन के राजकीय पीजी कॉलेज में मतगणना जारी रही।

less than 1 minute read
Google source verification
लॉ कॉलेज में जीते भार्गव तो वीएम कॉलेज में जसप्रीत कौर ने मारी बाजी

लॉ कॉलेज में जीते भार्गव तो वीएम कॉलेज में जसप्रीत कौर ने मारी बाजी

लॉ कॉलेज में जीते भार्गव तो वीएम कॉलेज में जसप्रीत कौर ने मारी बाजी
हनुमानगढ़. टाउन के राजकीय पीजी कॉलेज में मतगणना जारी रही। काउंटिंग तय समय सुबह दस बजे की बजाए एक घंटे की देरी से शुरू हुई। कुल 3498 वोट में से 2141 वोट पोल हुए थे। इस राजकीय कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अध्यक्ष पद के लिए आलोक, जयपाल, रोहित जावा व सुखदीप सिंह में टक्कर है। उपाध्यक्ष पद पर मौर्यवर्धन, योगिता, वंश, शायना बानो व समरीन बानो आमने-सामने हैं। महासचिव पद के लिए प्रियंका व भीमसेन चुनावी मैदान में हैं। संयुक्त सचिव पद के लिए कर्मवीर सिंह व कुलदीप कुमार आमने-सामने हैं।

गगन भार्गव ने मारी बाजी
टाउन के एनएम कॉलेज में गगन भार्गव ने अपने प्रतिद्वं्दी शुभम पाहूजा को 34 वोटों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर कोमल ने प्रदीप कुमार को हराकर 65 वोटों से जीत हासिल की। महासचिव पद पर अमन दस वोटों से जीते। इनके सामने राहुल ने चुनाव लड़ा था। वहीं संयुक्त सचिव पवन कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

वीएम में जसप्रीत कौर अध्यक्ष
टाउन के व्यापार मण्डल कन्या महाविद्यालय में जसप्रीत कौर 75 वोट से जीतकर अध्यक्ष निर्वाचित हुई। वहीं रेणु को 91 वोट मिले, नवदीप कौर 22 तो वंदना रानी को आठ मत मिले। उपाध्यक्ष अंजली ग्रोवर विजय रही। अंजली को 146 मत मिले तो गायत्री को 134 वोट, अंजली ग्रोवर 12 मतों से जीती। विजेता पदाधिकारियों को शिक्षण समिति के सदस्य व प्राचार्य नीलम गौड़ ने शपद ग्रहण करवाई।

सरस्वती कॉलेज में पूजा डूडी जीती
जंक्शन स्थित सरस्वती कन्या महाविद्यालय में पूजा डूडी अध्यक्ष निर्वाचित हुई। पूजा डूडी को 55 वोट मिले तो इनकी प्रतिद्वंदी मोनिका स्वामी को 52 वोट मिले। जबकि एक वोट निरस्त हुआ।