30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

पुलिस चौकी में सेटिंग, आरोपियों को छुड़वा दूंगा का झांसा देकर ठगा

हनुमानगढ़. ई-मित्र संचालक से नकदी भरा बैग छीनने के मामले में गिरफ्तार दो मुख्य आरोपियों को छुड़वाने के नाम पर नकदी व मोबाइल फोन ठगने का मामला जंक्शन थाने में दर्ज कराया गया है। छीनाझपटी मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी के पिता की रिपोर्ट पर एसपी के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया है।

Google source verification

पुलिस चौकी में सेटिंग, आरोपियों को छुड़वा दूंगा का झांसा देकर ठगा
– पैसों से भरा बैग लेकर भागे आरोपियों को छुड़वाने का नाम लेकर ठगी
– आरोपियों को छुड़वाने के नाम पर हड़पे रुपए
– छीनाझपटी मामले के आरोपी के पिता ने कराया मामला दर्ज
हनुमानगढ़. ई-मित्र संचालक से नकदी भरा बैग छीनने के मामले में गिरफ्तार दो मुख्य आरोपियों को छुड़वाने के नाम पर नकदी व मोबाइल फोन ठगने का मामला जंक्शन थाने में दर्ज कराया गया है। छीनाझपटी मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी के पिता की रिपोर्ट पर एसपी के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ओंकार सिंह पुत्र अवतारसिंह सोनी निवासी वार्ड 53, जंक्शन ने बताया कि जंक्शन पुलिस ने उसके पुत्र संचित सोनी व दोस्त मलकीत सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी वार्ड 60 के पुत्र गुरजीत सिंह को गत दिनों छीनाझपटी के मामले में गिरफ्तार किया था। नौ फरवरी को अविनाश उर्फ हनी पुत्र रामपत वाल्मीकि निवासी गांधीनगर, जंक्शन ने उससे कहा कि वह संचित सोनी व उसके दोस्त को बाहर निकलवा देगा। उसकी पुलिस चौकी में सेटिंग है। इसलिए रुपए दे दो। इस पर अविनाश को साढ़े दस हजार रुपए दे दिए। साथ ही अविनाश उसके पोते से मोबाइल भी छीनकर ले गया। बाद में जब काम नहीं बना तो उससे रुपए व मोबाइल फोन वापस मांगा तो उसने इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि सुरेशिया में ई-मित्र एवं बैंकिंग के नाम से दुकान चलाने वाले प्रेम कुमार अग्रवाल निवासी सेक्टर 12, जंक्शन से सात फरवरी की शाम को छीनाझपटी हो गई थी। उन्होंने आठ फरवरी को इस संबंध में 33600 रुपए की नकदी, कैश बुक, आधार कार्ड व दो पोस्ट ऑफिस आईडी बुक से भरा थैला छीनकर ले जाने के आरोप में संचित सोनी व गुरजीत सिंह सहित कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस संचित सोनी उर्फ हैप्पी व गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।