
हनुमानगढ़ में राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा
हनुमानगढ़. जंक्शन में सिविल लाइन स्थित राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में अध्ययनरत एएनएम प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षा परिणाम राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर की ओर से घोषित कर दिया गया है। शनिवार को परिणाम जारी होने के बाद उत्तीर्ण छात्राओं ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा के अनुसार हनुमानगढ़ में एएनएम प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 92 प्रतिशत अंक लेकर प्रियंका प्रथम स्थान पर रही। राजीवर ने 90 व ट्रिंकल कुमावत 89.25 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की प्रिसिंपल राज औलख, शिक्षक मोनिका, कांता, सुमन कुमारी आदि ने उत्तीर्ण छात्राओं को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी।
Published on:
19 Jul 2025 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
