कृषि उपज मंडी समिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर बनी सहमति
-मंडी क्षेत्र में सम्पर्क सडक़ों के निर्माण का प्रस्ताव पारित
हनुमानगढ़. कृषि उपज मंडी समिति हनुमानगढ़ टाउन की साधारण सभा की बैठक बुधवार को हुई। टाउन मंडी कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष अमर सिंह सिहाग की अध्यक्षता में बैठक हुई। मंडी समिति सदस्य ज्ञानाराम, आमीन अली नागरा, लालचन्द, भावना सहारण, कलांवती गोदारा, विजय सिंगची, हंसराज बाना एवं सुमन कामरा उपस्थित हुए। इस अवसर पर कार्यालय कार्मिक मांगीलाल शर्मा (सहायक लेखाधिकारी), जगदीश निनानिया (संविदा कर्मी), सुुभाष कुमार (कनिष्ठ सहायक, साहबराम (कनिष्ठ सहायक), उपस्थित रहे। मंडी समिति के सचिव सीएल वर्मा की ओर से अवगत करवाया गया कि मंडी बोर्ड बैठक में गत बैठक कार्यावाही एवं एकल प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में ब्लॉक नंबर 01 में प्याऊ व यूरिनल का चिन्हंकन करवाना, कृषक विश्राम गृह का सुदृढ़ीकरण करवाना, कार्यालय परिसर मे सचिव निवास तथा स्टाफ क्वाटर्स का चिन्हंकन करवाना, खाली भूखंडों के लिए नगरपरिषद को पत्र लिखना, तथा मंडी क्षेत्र में सम्पर्क सडक़ों के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। मंडी बोर्ड के सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि सभागार सहित सभी कमरों पर नम्बरिंग करवाई जाए। मण्डी बोर्ड के सभी सदस्यों के नाम कार्यालय में एक बोर्ड लगाकर अंकित हो। मण्डी सदस्यों का एक सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया जाए। इसमें विभागीय योजनाओं एवं मंडी प्रगति से सम्बन्धित सूचनाएं प्रेषित हो। सचिव द्वारा मौके पर ही एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर बोर्ड सदस्यों की मंशा अनुरूप विभागीयों योजनाओं एवं मंडी प्रगति के प्रचार-प्रसार का भरोसा दिलाया। शीघ्र ही मंडी सदस्यों का बोर्ड लगवाने की बात कही।