28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़ में पांच कोरोना पॉजिटिव आए सामने, जिले में मचा हड़कंप

जिले में पांच कोरोना वायरस ( Coronavirus In Hanumangarh ) के रोगी और सामने आए हैं। इनमें से तीन पॉजिटिव रोगी गांव गुरुसर के पास स्थित 12 एचएमएच के निवासी हैं और अन्य दो पॉजिटिव रोगी गोलूवाला के पास स्थित गांव अमरसिंह वाला के बताए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

हनुमानगढ़.
जिले में पांच कोरोना वायरस ( coronavirus In Hanumangarh ) के रोगी और सामने आए हैं। इनमें से तीन पॉजिटिव रोगी गांव गुरुसर के पास स्थित 12 एचएमएच के निवासी हैं और अन्य दो पॉजिटिव रोगी गोलूवाला के पास स्थित गांव अमरसिंह वाला के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार गांव गुरुसर में जो तीन पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं, इनका संपर्क टाउन के रूपनगर के दो पॉजिटिव रोगी से होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा गोलूवाला के गांव अमरसिंहवाला के दो पॉजिटिव रोगी पति-पत्नी हैं और इनकी ट्रेवल हिस्ट्री पंजाब की बताई गई है।


गांव गुरुसर के जो तीन रोगी सामने आए हैं, तीनों पुरुष हैं और इनकी उम्र 49 से 62 वर्ष के बीच है। इसके अलावा वर्तमान में जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस की महिला रोगी की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। सोमवार को जिला अस्पताल से 36 संदिग्ध रोगियों के जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे। इनमें से पांच संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट पैंडिंग हैं और 31 संदिग्ध रोगियों में से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 26 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में अबतक आठ कोरोना वायरस रोगियों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से दो पॉजिटिव रोगी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर यानि की ठीक होने पर क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है।

अभी तक नहीं मिला लिंक ( Coronavirus In Rajasthan )

जिले में कोरोना वायरस का पहला रोगी कहां से आया है। अभी तक जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोरोना वायरस की चेन नहीं मिली है। एक साथ पांच कोरोना वायरस के पॉजिटिव रोगी सामने आने पर जिले में हडकंप मच चुका है।

यहां भी लगाना पड़ेगा कफ्र्यू

हनुमानगढ़ टाउन के रूपनगर के तीन पॉजिटिव रोगी सामने आने पर जिला प्रशासन ने टाउन के अधिकांश क्षेत्र में कफ्र्यू लगा रखा है। यह कफ्र्यू 11 अप्रेल को पहले दो रोगी पॉजिटिव आने पर ही लगा दिया गया था। अब प्रशासन को कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए गांव गुरुसर के 12 एचएमएच व आसपास के इलाके और गोलूवाला के गांव अमरसिंह वाला में भी कफ्र्यू लगाना पड़ेगा।


कहां से लाए कोरोना पति-पत्नी

गांव अमरसिंहवाला के एक दंपति को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। किसके संपर्क में आने से कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इसकी जांच भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें...

विधायक के आवास पर अचानक मधुमक्खियों ने किया हमला, पुत्रवधू व पौत्र हो गए घायल


पालघर लिंचिंग मामले पर Sachin Pilot ने दी प्रतिक्रिया, घटना की निंदा करते हुए कर डाली ये मांग...



मंदिर के कुएं में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका, इलाके में सनसनी...