
demo pic
भादरा. गांव भानगढ़ के सरपंच पवन मेघवाल के पिता महावीरसिंह की शनिवार को संदिग्ध मौत हो गई। इस संबंध में सरपंच पवन मेघवाल ने भिरानी थाने में गांव के दो भाईयों भागीरथ छीम्पा व राधेश्याम छीम्पा पुत्र हरदेवाराम के खिलाफ शराब में जहर पिलाकर अपने पिता की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार पंचायत चुनाव में सरपंच पवन मेघवाल व भागीरथ छीम्पा के बीच जीप का शीशा तोडऩे को लेकर रंजिश हो गई। बीती रात भागीरथ व राधेश्याम छीम्पा में हाथापाई हुई थी। उसमें महावीर ने बीच बचाब कर राजीनामा कराया था। इसके बाद राधेश्याम छीम्पा शनिवार सुबह सरपंच पवन मेघवाल के घर शराब का पव्वा लेकर आया और बहलाकर उसके पिता महावीर को शराब पिला दी। इसके बाद सरपंच पवन के मोबाइल पर भागीरथ छीम्पा की काल आई व उसके पिता के शराब पी लेने की बात पूछी। इस पर पवन ने पिता को संभाला तो वह अचेत मिला। महावीर को तत्काल उपचार के लिए सिद्धमुख राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां महावीर को मृत घोषित कर दिया गया।
भिरानी पुलिस ने सरपंच पवन की सूचना पर भागीरथ छीम्पा व राधेश्याम छीम्पा के विरूद्ध षडयंत्र रचकर उसके पिता महावीर की हत्या करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने छानीबड़ी राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
17 Jul 2016 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
