28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेयरी चुनाव में ड्यूटी लगते ही बनाने लगे बहाने

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ से जुड़ी 775 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत सहकारिता विभाग की ओर से 190 निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।  

2 min read
Google source verification
डेयरी चुनाव में ड्यूटी लगते ही बनाने लगे बहाने

डेयरी चुनाव में ड्यूटी लगते ही बनाने लगे बहाने

डेयरी चुनाव में ड्यूटी लगते ही बनाने लगे बहाने
-मतदान को लेकर नियुक्त स्टॉफ ड्यूटी कटवाने को लेकर उप रजिस्ट्रार कार्यालय में दे रहे आवेदन
-गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर से जुड़ी 775 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में पांच चरणों में होंगे चुनाव

हनुमानगढ़. गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ से जुड़ी 775 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत सहकारिता विभाग की ओर से 190 निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। एक निर्वाचन अधिकारी को पांच-पांच समितियों में चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त चुनाव राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, २००१ एवं राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम, २००३ व संबंधित सोसायटी के पंजीकृत उप नियम एवं राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी की ओर से जारी अनुदेशों के अनुसार करवाए जाएंगे। इसमें नाम निर्देशन पत्र एवं घोषणा पत्र का प्रारूप निर्वाचन अधिकारी को दस रुपए का भुगतान करके प्राप्त किया जा सकेगा।
नाम निर्देशन पत्र के साथ जमानत राशि के रूप में राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम, २००३ के नियमों के तहत निर्धारित राशि २०० रुपए सोसायटी में जमा करवाने होंगे। वहीं डेयरी चुनाव में डयूटी लगते ही अब कर्मचारी कोई माता-पिता के बीमार होने तो कोई परिवार में शादी समारोह होने की दलीलें देकर अपना नाम चुनाव ड्यूटी से कटवाने को लेकर आवेदन जमा करवा रहे हैं। सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार कार्यालय में इस तरह के कई आवेदन आ रहे हैं। जिले में हो रहे डेयरी चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान २१ फरवरी को संपन्न होगा।
इसी तरह दूसरे चरण का मतदान २२, तीसरे चरण का २३, चौथे चरण का मतदान २४ व पांचवे चरण का मतदान २५ फरवरी को पूर्ण होगा। श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड हनुमानगढ़ में दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव करवाने को लेकर ट्रेनिंग दी जा चुकी है। पांच चरणों में होने वाले मतदान को लेकर पूरी मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया गया है। चुनाव संंबंधी सभी तैयारियों को पूर्ण करने में सहकारिता विभाग की टीम लगी हुई है।

१८ को मतदाता सूची का प्रकाशन
पहले चरण में २१ फरवरी को होने वाले मतदान से पहले मतदाता सूची का प्रकाशन १८ जनवरी को किया जाएगा। तीन फरवरी को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होगी। जबकि नाम वापसी पांच फरवरी तक होगी। इसके बाद 21 फरवरी को मतदान होने के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम जारी किया जाएगा।

........वर्जन.....
नियमानुसार करवाएंगे चुनाव
गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ से जुड़ी ७७५ दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में चुनाव करवाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पांच चरणों में मतदान करवाने को लेकर टीम को ट्रेनिंग दे दी गई है। निर्धारित नियमों के तहत चुनाव करवाने को लेकर सभी निर्वाचन टीम को पाबंद किया गया है।
-दीपक कुक्कड़, उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग हनुमानगढ़