30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की कवायद शुरू, नप ने भेजा प्रस्ताव

भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की कवायद शुरू, नप ने भेजा प्रस्ताव- नगर परिषद ने बजट घोषणा के अनुसार 10 सड़कों की सूची तैयार कर भेजीहनुमानगढ़. अब नगर परिषद ने भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जिला कलक्टर को प्रस्ताव भेजा है।

3 min read
Google source verification
भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की कवायद शुरू, नप ने भेजा प्रस्ताव

भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की कवायद शुरू, नप ने भेजा प्रस्ताव


भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की कवायद शुरू, नप ने भेजा प्रस्ताव
- नगर परिषद ने बजट घोषणा के अनुसार 10 सड़कों की सूची तैयार कर भेजी
हनुमानगढ़. अब नगर परिषद ने भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जिला कलक्टर को प्रस्ताव भेजा है। इसमें शहर की दस सड़कों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की मांग गत 12 वर्ष से की जा रही थी। इस संदर्भ में सामाजिक संस्था के पदाधिकारी सैंकड़ों पर ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर केवल खानापूर्ति की गई। अब नगर परिषद ने बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार निकाय क्षेत्र में 25 किलोमीटर तक की सड़कों के निर्माण कराने के लिए दस सड़कों की सूची तैयार कर जिला कलक्टर को भेजी और पीडब्ल्यूडी की ओर से प्रस्ताव तैयार करवाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा के तहत नगर परिषद क्षेत्र में 25 किलोमीटर तक की सड़कों का निर्माण करवाएगी। इस घोषणा के तहत नगर परिषद ने प्रस्ताव तैयार किया है।

2010 से कर रहे मांग
समाजिक संगठन के सदस्य 2010 से भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसकी चौड़ाई बढ़ाने की जगह सार्वजनिक निर्माण विभाग ने गत वर्ष में एक करोड़ की लागत से डामरीकरण तो कर दिया लेकिन चौड़ाई नहीं बढ़ाई। उल्लेखनीय है कि कई वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए निशानदेही की थी। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव किया गया था। उसके बाद से लेकर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

मास्टर प्लान में 82.5 फीट मार्ग
भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई मास्टर प्लान में 82.5 फीट है। लेकिन हकीकत में 15 से 18 फीट मार्ग की चौड़ाई होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। मार्ग संकरा होने के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने पर सर्दियों में कोहरा होने के कारण सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं।


यह होगा लाभ
इस मार्ग की चौड़ाई बढऩे से भद्रकाली जाने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ होगा और किसानों की भूमि के दाम भी बढ़ेंगे। भविष्य में इस मार्ग पर कॉलोनी, अपार्टमेंट आदि योजना को भी लाया जा सकेगा। वर्तमान में इस मार्ग पर कई फैक्ट्रियां भी संचालित है। मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने से यह मार्ग मिनी इंडस्ट्रीयल एरिया भी कहलाने लगेगा।

मुख्य मार्गों का होगा सौंदर्यीकरण (इसे रंगीन बॉक्स में लगाएं जरूर)
हनुमानगढ़ जंक्शन में अम्बेडकर सर्किल से सतीपुरा तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने, हनुमानगढ़ जंक्शन में रोडवेज डिपो (गंगानगर रोड) से सेन्ट्रल जेल फाटक (सुरतगढ़ रोड) तक सड़क नवीनीकरण कार्य, हनुमानगढ़ टाउन में रेलवे स्टेशन से गुरुसर सड़क तक मुख्य सडक (टाउन-टिब्बी सड़क) को फोरलेन करने का कार्य, टाउन फतेहगढ़ मोड तक सड़क की चौड़ाई एचएमएच नहर तक बढ़ाने, हनुमानगढ़ जंक्शन में गंगानगर फाटक से सादुलब्रान्च नहर पुल तक वाया सरस डेयरी सड़क की चौडाई बढ़ाने का कार्य, हनुमानगढ़ जंक्शन में चण्डीगढ़ हास्पीटल सड़क (आरयूबी) से घग्घर नहर पुल तक सड़क सुधार कार्य, संगरिया अबोहर बाई पास से रेलवे लाइन तक वाया मल्टीपर्पज स्कीम, सिंचाई विभाग विश्राम गृह से एनपीएस स्कूल व आवासीय योजना केनाल कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन तक गुरूनानक नगर (संगरिया सड़क) से मेगा हाईवे तक सड़क सुधार करने के कार्य को शामिल किया है।


पीडब्ल्यूडी सड़कों को दुरस्त कराने के लिए भेजा प्रस्ताव
नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि बजट घोषणा के तहत निकाय क्षेत्र में 25 किलोमीटर तक सड़कों का निर्माण होना है। नगर परिषद सड़कों का सुधार व सौंदर्यीकरण करवाने के लिए सक्षम है। इसलिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्य सड़कों का सौंदर्यीकरण करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है ताकि नगर परिषद को मिलने वाले बजट से इन सड़कों का निर्माण कर शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिल सके। दस सड़कों की जो सूची तैयार की गई है। उसमें नगर परिषद अधिकार की एक की सड़क को शामिल किया गया है। भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। उसे भी प्रस्ताव में शामिल किया है।