घर में घुसकर वहीं पहुंचे जहां रखे थे नकदी-जेवर, चुराकर फरार, नागरिकों में रोष
– जल्द खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित स्टार सिटी में लाखों की चोरी के मामले करीब दो सप्ताह बीतने को है और अब तक चोरों का कुछ सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। मामले का खुलासा नहीं होने से नाराज कॉलोनी निवासी पुलिस अधीक्षक के नाम एएसपी जस्साराम बोस को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग भी कर चुके हैं। मगर अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। कॉलोनी के निवासियों ने जंक्शन थाने के जांच अधिकारी एएसआई पर कार्यवाही नहीं करने के आरोप जड़े हैं। कॉलोनी अध्यक्ष बेगराज के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया कि कॉलोनी के गौरव गुप्ता के 109 नंबर मकान में 2 और 3 अप्रेल के बीच लाखों रुपए की नकदी और सोने की चोरी दिन-दहाड़े हुई थी। चोरों ने ताला तोडऩे की बजाय घर की चाबी से ही ताला खोला था और जिस जगह नकदी और जेवरात रखे हुए थे, उसी जगह चोरी हुई बाकी किसी जगह की तलाशी नहीं हुई। ऐसे में कोई घर का भेदी ही चोर हो सकता है। मगर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही। मकान मालिक गौरव गुप्ता ने बताया कि वे 2 अप्रेल को बाहर गए थे और 3 अप्रेल को लौट आए थे। उनके जाने की जानकारी केवल नजदीकी लोगों को ही थी। कॉलोनीवासियों ने चोरी की घटना का जल्द खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
फुटेज में नजर आया चोर
हनुमानगढ़. जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित एक निजी स्कूल के साइकिल स्टैंड में खड़ी एक छात्र की साइकिल अज्ञात जना दिनदहाड़े चोरी कर ले गया। चोरी की यह वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। छात्र के पिता की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शुक्रवार को जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद सौंपा गया। विजय पाल पुत्र लालचन्द जाट निवासी सेक्टर नम्बर 11 ए, जंक्शन ने बताया कि उसका पुत्र जतिन भोभिया सेक्टर नम्बर 12 स्थित होली ड्रीम कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ाई करता है। जतिन गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे स्कूल में अपनी रेंजर साइकिल पर सवार होकर पढ़ाई करने गया। उसने साइकिल स्कूल परिसर के अन्दर साइड में बने साइकिल स्टैंड में खड़ी कर दी और कक्षा के अन्दर चला गया। पीछे से कोई व्यक्ति जतिन की साइकिल चोरी कर ले गया। उसके पुत्र ने शाम करीब 4.30 बजे साइकिल संभाली तो साइकिल गायब थी। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तो फुटेज में दोपहर करीब 1.11 बजे एक जना स्कूल में घुसकर उसके बेटे की साइकिल चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिया। सतगुरु टेन्ट हाउस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तो उसके अनुसार वह व्यक्ति साइकिल चोरी कर वाल्मीकि मोहल्ला की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। विजय पाल के अनुसार चोरी हुई साइकिल व उसे चुराने वाले की काफी तलाश की गई मगर कोई पता नहीं चला।