29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरहिंद फीडर कॉमन बैंक में आया कटाव, 3500 क्यूसेक चल रहा था पानी

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. सरहिंद फीडर पंजाब भाग में शुक्रवार को आरडी २३८ के पास कॉमन बैंक की लाइनिंग टूट गई। इससे इंदिरागांधी नहर की सफाई व अन्य कार्य में लगे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सिंचाई विभाग के अभियंता मौके पर पहुंचे और कॉमन बैंक की लाइनिंग को दुरुस्त करने का काम शुरू किया।  

less than 1 minute read
Google source verification
सरहिंद फीडर कॉमन बैंक में आया कटाव, 3500 क्यूसेक चल रहा था पानी

सरहिंद फीडर कॉमन बैंक में आया कटाव, 3500 क्यूसेक चल रहा था पानी

सरहिंद फीडर कॉमन बैंक में आया कटाव, 3500 क्यूसेक चल रहा था पानी
-कॉमन बैंक टूटने की घटना के बाद इंदिरागांधी मुख्य नहर के रीलाइनिंग कार्य में होगी देरी
हनुमानगढ़. सरहिंद फीडर पंजाब भाग में शुक्रवार को आरडी २३८ के पास कॉमन बैंक की लाइनिंग टूट गई। इससे इंदिरागांधी नहर की सफाई व अन्य कार्य में लगे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सिंचाई विभाग के अभियंता मौके पर पहुंचे और कॉमन बैंक की लाइनिंग को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। जानकारी के अनुसार कॉमन बैंक के आसपास मिट्टी के थैले लगाए हुए थे। इसे कुछ समय पहले ही हटाया गया था। वहीं पास में इंदिरागांधी मुख्य नहर की सफाई का लेकर पानी निकालने का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक कॉमन बैंक की लाइनिंग टूट गई। हालांकि इसमें किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। कॉमन बैंक जिस वक्त टूटा, उस समय इसमें करीब ३५०० क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा भी पंजाब पहुंचे। उन्होंने बताया कि सरहिंद फीडर से अभी राजस्थान को पीने का पानी मिल रहा था। इसकी लाइनिंग टूटने से जलापूर्ति प्रभावित होगी। इसकी भरपाई कैसे होगी, इसे लेकर पंजाब से जल्द वार्ता करेंगे। इस घटना के बाद आगे एक दो दिन जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है। वहीं पंजाब भाग में होने वाले रीलाइनिंग कार्य में अब देरी होगी। इंदिरागांधी नहर राजस्थान भाग में ६७ किलोमीटर में रीलाइनिंग कार्य होंगे। पंजाब भाग में इंदिरागांधी फीडर की रीलाइनिंग कार्य पर ४५० करोड़ रुपए खर्च होंगे। साठ दिन की बंदी अवधि में पंजाब भाग में ५३ किलोमीटर क्षेत्र में रीलाइनिंग कार्य करवाए जाएंगे।