1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधीनगर वासियों को मिली सौगात, फुटओवरब्रिज का होगा निर्माण

गांधीनगर वासियों को मिली सौगात, फुटओवरब्रिज का होगा निर्माण- पौने चार करोड़ की लागत से होगा निर्माण- नगर परिषद ने रेलवे को बतौर पहली किस्त डेढ़ करोड़ रुपए करवाई जमाहनुमानगढ़. आने वाले दिनों में गांधीनगर के नागरिक मुख्य बाजार में आसानी से आ जा सकेंगे।

3 min read
Google source verification
गांधीनगर वासियों को मिली सौगात, फुटओवरब्रिज का होगा निर्माण

गांधीनगर वासियों को मिली सौगात, फुटओवरब्रिज का होगा निर्माण


गांधीनगर वासियों को मिली सौगात, फुटओवरब्रिज का होगा निर्माण
- पौने चार करोड़ की लागत से होगा निर्माण
- नगर परिषद ने रेलवे को बतौर पहली किस्त डेढ़ करोड़ रुपए करवाई जमा
हनुमानगढ़. आने वाले दिनों में गांधीनगर के नागरिक मुख्य बाजार में आसानी से आ जा सकेंगे। गांधीनगर के लोग टहलते हुए दस मिनट में जंक्शन के मुख्य बाजार में पहुंच सकेंगे। यहां के वासियों के लिए पौने चार करोड़ की लागत से फुटओवरब्रिज का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए नगर परिषद ने करीब डेढ़ करोड़ की प्रथम किस्त रेलवे को जमा भी करवा दी है। आगामी दो माह में दो किस्त और जमा होने के बाद रेलवे फुटओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरु करेगा। चार अगस्त को रेलवे ने गांधीनगर फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 3 करोड़ 65 लाख 42 हजार 714 रुपए जमा करवाने के लिए नगर परिषद को पत्र लिखा था। इसमें लिखा था कि नगर परिषद की ओर से करीब 9 लाख 56 हजार 607 रुपए पूर्व में जमा करवाए जा चुके हैं। कुल राशि 3 करोड़ 74 लाख 99 हजार 321 रुपए जमा होने हैं। ऐसे में 3 करोड़ 65 लाख 42 हजार 714 रुपए आगामी सात दिन में जमा करवाने की मांग थी। रेलवे ने चेतावनी दी कि अगर नगर परिषद की ओर से यह राशि जमा नहीं करवाई जाती तो 9 लाख 56 हजार 607 रुपए की राशि जब्त कर ली जाएगी। गौरतलब है कि छह माह पहले गांधीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपसभापति व पार्षद नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह आदि ने सभापति गणेशराज बंसल के समक्ष फुटओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी थी। इसके तहत सभापति ने आगामी छह माह में राशि जमा करवाने का आश्वासन दिया था।

तीन किश्तों में करवाएंगे जमा
रेलवे ने 4 अगस्त को डिमांड राशि जमा करवाने का पत्र नगर परिषद को भेजा था। इसके बाद नगर परिषद ने 6 अगस्त को पत्र का जवाब भेजते हुए रेलवे से पौने करोड़ की राशि आगामी तीन माह में वो भी तीन किस्तों में जमा करवाने का आग्रह किया था। रेलवे ने इस पर सहमति जता दी थी। इसके तहत मंगलवार को नगर परिषद ने पहली किस्त 93 लाख रुपए थी। खाते में राशि होने के कारण डेढ़ करोड़ की राशि का डीडी रेलवे को भेज दिया है। तीन किस्त जमा होने के बाद रेलवे फुटओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगा।

साढ़े पांच करोड़ की डिमांड की थी
एफओबी निर्माण की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई थी। उस वक्त रेलवे ने सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए साढ़े पांच करोड़ की डिमांड भेजी तो नगर परिषद ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे। नगर परिषद ने जनहित का हवाला देते हुए इसका जवाब दिया कि डीपीआर 2.70 करोड़ की थी। इसके लिए बकायदा डिजाइन, ड्राइंग तैयार कर रेलवे को भिजवाई गई थी। लेकिन रेलवे ने नप से एफओबी के लिए 5 करोड़ 55 लाख 47 हजार रुपए की मांग की थी। इधर, नगर परिषद ने एफओबी निर्माण की अधिकतम राशि तीन करोड़ का हवाला देते हुए हुडको से ऋण स्वीकृत होने की बात कही थी।रेलवे के खाते में राशि जमा नहीं होने के कारण प्रोजेक्ट रुक गया था। इसके बाद फिर से रेलवे को पत्र लिखकर डिमांड राशि में कटौती करने की मांग की थी। गौरतलब है कि गांधी नगर को मैन मार्केट से जोडऩे के लिए 2.44 चौड़ाई का फुट ओवरब्रिज निर्माण होगा। इससे गांधीनगर में स्थित कई वार्ड के वासियों को जंक्शन के मुख्य बाजार आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे लाइन के उसपार करीब दस हजार की आबादी को राहत मिलेगी।


रुडिस्को को भी लिखा था पत्र
चूना फाटक पर 60 करोड़ की लागत से प्रस्तावित ओवरब्रिज की योजना रूडिस्को ने निरस्त कर दी थी। इस पर सभापति गणेशराज बंसल ने स्वीकृत राशि में से पौने तीन करोड़ की राशि का गांधीनगर रेलवे लाइन पर फुटओवरब्रिज निर्माण करवाने के लिए डिमांड भेजी थी। रूडिस्को की ओर से राशि स्वीकृत नहीं होने पर बाद में नगर परिषद मद से राशि जमा करवाने का निर्णय लिया गया था।

डेढ़ करोड़ करवाएं हैं जमा
गांधीनगर में जल्द ही फुटओवरब्रिज का निर्माण होगा। इसके लिए रेलवे को पौने चार करोड़ रुपए में से डेढ़ करोड़ की राशि का डिमांड ड्राफ्ट भेज दिया गया। आगामी दो माह में शेष राशि भी जमा करवा दी जाएगी। गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के दो पार्षदों ने फुटओवरब्रिज की राशि जमा करवाने की मांग की थी। उस वक्त उन्हें छह माह में राशि जमा करवाने का आश्वासन दिया था। इसके तहत पहले किस्त जमा करवाई गई है।
गणेशराज बंसल, सभापति, हनुमानगढ़।
******************************