31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

भाजपा पार्षदों से फिरौती मामले में गैंगस्टर बॉक्सर को भेजा जेल, अब सदर पुलिस करेगी गिरफ्तार

Ritik Boxer : भाजपा पार्षदों को व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल कर फिरौती मांगने के संबंध में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार हार्डकोर बदमाश रितिक बॉक्सर को जंक्शन पुलिस ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर जेल भिजवा दिया।

Google source verification

भाजपा पार्षदों से फिरौती मांगने के मामले में गैंगस्टर बॉक्सर को भेजा जेल, अब सदर पुलिस करेगी गिरफ्तार
– हार्डकोर बदमाश की भी अब अन्य प्रकरणों में जल्द होगी गिरफ्तारी
हनुमानगढ़. दो भाजपा पार्षदों को व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल कर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की धमकी देकर फिरौती मांगने के संबंध में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार हार्डकोर बदमाश रितिक बॉक्सर को जंक्शन पुलिस ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। रितिक ठाकुरवानी उर्फ रितिक बॉक्सर 27 मई से पीसी रिमांड पर था। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसका तीन बार रिमांड बढ़वाया। पूछताछ में रितिक बॉक्सर ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए। पूछताछ में यह बात सामने आई कि रितिक के हनुमानगढ़ जिले सहित अन्य जगहों पर 40 से अधिक गुर्गे हैं जो गैंगस्टर के लिए रैकी आदि का काम करते हैं। इस खुलासे के बाद स्थानीय गुर्गांे की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार स्पेशल टीमें गठित की गई हैं। पुलिस इन गुर्गांे की धरपकड़ कर इनसे भी पूछताछ करेगी। इससे पहले एक गुर्गे मणीशंकर उर्फ मणिया उर्फ मणीसिंह (46) पुत्र गुरदेव सिंह जटसिख निवासी वार्ड 1, गांव सतीपुरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया जा चुका है। वहीं संगरिया थाना क्षेत्र के नरेश पोटलिया पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी 2 एनटीडब्ल्यू भगतपुरा पीएस संगरिया जिसे रितिक बॉक्सर ने एक मोटर साइकिल एवं 15-20 कारतूस दिलवाए थे जिनका उपयोग नरेश को जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग में करना था। नरेश पोटलिया की ओर से उक्त बाइक और कारतूस सरदारशहर में पुलिस की नाकाबंदी के डर से सूने स्थान पर छुपा दिए गए थे। इसके संबंध में पुलिस थाना सरदारशहर में मुकदमा दर्ज है। सरदारशहर पुलिस की ओर से नरेश पोटलिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने बताया कि जंक्शन, टाउन व सदर पुलिस थानों में दर्ज अन्य मुकदमों में रितिक बॉक्सर वांछित है। उनमें भी पूछताछ के लिए रितिक को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर अनुसंधान किया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा पार्षद राजेन्द्र कुमार पुत्र रामपत जाट निवासी वार्ड नम्बर 57, बिजली कॉलोनी सुरेशिया ने जंक्शन पुलिस थाना में 27 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके और पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ निवासी गांधीनगर जंक्शन के मोबाइल नम्बर पर 25 जनवरी को अज्ञात नम्बर से व्हाट्सएप वॉइस कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेन्स गैंग के अनमोल बिश्नोई और रितिक बॉक्स बताते हुए उससे एवं गुरदीप सिंह बराड़ से 50-50 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में हनुमानगढ़ पुलिस 27 मई को हार्डकोर बदमाश रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारण्ट पर केन्द्रीय कारागार जयपुर से हनुमानगढ़ लाई थी।