6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पसंद के लड़के से नहीं कराई शादी तो अकेली घर से निकली, परिजनों पर लगाया गंभीर आरोप

पसंद के लड़के से परिजनों ने 17 वर्षीय किशोरी का ब्याह करने से इनकार कर दिया। ऐसे में किशोरी अकेली ही संगरिया क्षेत्र स्थित अपने घर से निकल गई।

2 min read
Google source verification
girl left her home because she Did not get married with her choice

हनुमानगढ़। पसंद के लड़के से परिजनों ने 17 वर्षीय किशोरी का ब्याह करने से इनकार कर दिया। ऐसे में किशोरी अकेली ही संगरिया क्षेत्र स्थित अपने घर से निकल गई। घूमते हुए हनुमानगढ़ पहुंची तथा रैन बसेरे में रुक गई। जागरूक नागरिक की सूचना पर बुधवार को सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, सदस्य प्रेमचंद शर्मा एवं जंक्शन पुलिस पहुंची। बाल कल्याण समिति कार्यालय में किशोरी से घर से निकलने का कारण पूछा तो उसने परिजनों पर गंभीर आरोप जड़ दिए।

किशोरी ने आरोप लगाया कि परिजन उसको वेश्यावृत्ति के लिए बेचना चाहते हैं। इससे घबरा कर वह भाग निकली। इसके बाद किशोरी के परिजनों को सूचना देकर हनुमानगढ़ बुलाया गया। जांच-पड़ताल में किशोरी के आरोप झूठे एवं मनगढ़त निकले। अंतत: परिजनों को किशोरी की समुचित देखभाल के लिए पाबंद कर उनके साथ भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : नया मोबाइल खरीदकर नहीं देने पर नाबालिग ने खाया विषाक्त

जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, सदस्य प्रेमचंद शर्मा एवं जंक्शन थाने के एएसआई दिलीप कुमार रैन बसेरा पहुंचे। किशोरी से बातचीत की तो उसने बताया कि माता-पिता उससे जबरन वेश्यावृत्ति कराना चाहते हैं। वे 50 हजार रुपए में उसको बेचकर किसी से जबरन शादी कर रहे थे। इसलिए घर से निकल गई। इस पर तत्काल किशोरी के माता-पिता व अन्य परिजनों को सूचना देकर सीडब्ल्यूसी कार्यालय बुलाया गया तथा किशोरी को भी रैन बसेरे से सीडब्ल्यूसी कार्यालय लाया गया।

यहां किशोरी की मौजूदगी में परिजनों से पूछताछ की गई। किशोरी के परिजनों ने कहा कि वह खुद अपने पसंद के लड़के से शादी कराने के लिए बार-बार उन पर दबाव बना रही थी। परिजनों ने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही उसकी शादी करेंगे। उससे पहले नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें : बहू के साथ कमरे में था प्रेमी, पकड़ने गए ससुर पर हमला कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इस बात से नाराज होकर वह घर से निकल गई। बाल कल्याण समिति ने बालिका की समझाइश कर उसे माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही उनको पाबंद किया गया कि वे 18 वर्ष की आयु से पहले उसकी शादी नहीं करें तथा उसको शिक्षा से जोड़ें। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने समय-समय पर निगरानी की बात कही।