
Hanumangarh News : हुनमानगढ़ के पीलीबंगा पुलिस ने रविवार देर रात्रि 280 पेटी अवैध शराब की बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक एवं एक जीप को भी जप्त किया है। थानाप्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि रविवार की रात्रि को पुलिस ने दौराने गश्त जाखड़ांवाली रोही के नजदीक सूरतगढ़ ब्रांच नहर के पुल के पास निर्माणाधीन रेस्ट एरिया में ट्रक व स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इस दौरान ट्रक में 161 पेटी किंगफिशर बियर, 65 पेटी ऑल सेशन तथा 54 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की कुल 280 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी जगाजी गलाजी रैबारी, वर्धा भाई हरकन भाई रैबारी व मशरू भाई वजा भाई रैबारी निवासी पेडागढ, पुलिस थाना पालनपुर, जिला बनासकांठा, गुजरात को गिरफ्तार किया है।
भूप सिंह सहारण ने बताया कि जिस ट्रक में शराब बरामद की गई वह दूध का टैंकर है, दूध टैंकर की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी। आरोपियों के कब्जे से जीप बरामद की गई, वह टैंकर को एस्कॉर्ट करने में उपयोग की जा रही थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल राकेश रमाणा, रमेश डेलू, रिंकू कुमार व नंदराम शामिल रहे।
Updated on:
22 Oct 2024 12:17 pm
Published on:
22 Oct 2024 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
