7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanumangarh News : पुलिस टीम ने जैसे ही खोला दूध का टैंकर, देखते ही उछल पड़ी, तीन गिरफ्तार

Hanumangarh News : पीलीबंगा पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। अचानक एक दूध का टैंकर की तलाशी ली। तलाशी लेते हुए जैसे ही दूध का टैंकर खोला, उसमें मौजूद वस्तु देख पुलिस चौंक गई। तत्काल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Hanumangarh Pilibanga Police Team Opened Milk Tanker it jumped up immediately three Arrested

Hanumangarh News : हुनमानगढ़ के पीलीबंगा पुलिस ने रविवार देर रात्रि 280 पेटी अवैध शराब की बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक एवं एक जीप को भी जप्त किया है। थानाप्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि रविवार की रात्रि को पुलिस ने दौराने गश्त जाखड़ांवाली रोही के नजदीक सूरतगढ़ ब्रांच नहर के पुल के पास निर्माणाधीन रेस्ट एरिया में ट्रक व स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इस दौरान ट्रक में 161 पेटी किंगफिशर बियर, 65 पेटी ऑल सेशन तथा 54 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की कुल 280 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी जगाजी गलाजी रैबारी, वर्धा भाई हरकन भाई रैबारी व मशरू भाई वजा भाई रैबारी निवासी पेडागढ, पुलिस थाना पालनपुर, जिला बनासकांठा, गुजरात को गिरफ्तार किया है।

दूध का टैंकर में शराब बरामद

भूप सिंह सहारण ने बताया कि जिस ट्रक में शराब बरामद की गई वह दूध का टैंकर है, दूध टैंकर की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी। आरोपियों के कब्जे से जीप बरामद की गई, वह टैंकर को एस्कॉर्ट करने में उपयोग की जा रही थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल राकेश रमाणा, रमेश डेलू, रिंकू कुमार व नंदराम शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :‘राजस्थान उपचुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस’

यह भी पढ़ें :Rajasthan by-election : हॉट सीट दौसा में किरोड़ीलाल मीना के भाई से कौन कांग्रेसी उम्मीदवार करेगा मुकाबला! जानें