2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीटीई से हनुमानगढ़ राजकीय बीएसटीसी कॉलेज को मिला मान्यता पत्र

हनुमानगढ़. एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फोर टीचर एजुकेशन), नई दिल्ली ने डाइट हनुमानगढ़ में डीएलएड कक्षाओं के संचालन को लेकर मान्यता पत्र जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification
एनसीटीई से हनुमानगढ़ राजकीय बीएसटीसी कॉलेज को मिला मान्यता पत्र

एनसीटीई से हनुमानगढ़ राजकीय बीएसटीसी कॉलेज को मिला मान्यता पत्र

एनसीटीई से हनुमानगढ़ राजकीय बीएसटीसी कॉलेज को मिला मान्यता पत्र
- प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से जल्द मिलेगी एनओसी
- निदेशालय से एनओसी मिलते ही इस साल काउंसलिंग में शामिल हो जाएगा डाइट हनुमानगढ़ का बीएसटीसी कॉलेज
- डाइट भवन परिसर में होगा कक्षाओं का संचालन
हनुमानगढ़. एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फोर टीचर एजुकेशन), नई दिल्ली ने डाइट हनुमानगढ़ में डीएलएड कक्षाओं के संचालन को लेकर मान्यता पत्र जारी कर दिया है। यह पत्र डाइट हनुमानगढ़ प्रबंधन को मिल चुका है। एनसीटीई के मान्यता पत्र को डाइट प्रबंधन की ओर से प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भी भिजवा दिया गया है। अब वहां से शीघ्र ही एनओसी जारी होगी जो अगले एक-डेढ़ सप्ताह में हो सकती है।
इसके बाद डाइट हनुमानगढ़ का बीएसटीसी कॉलेज इस साल प्री डीएलएड के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाएगा। मतलब कि इसमें अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थियों को चयन का मौका मिल सकेगा। गौरतलब है कि इस साल जनवरी में एनसीटीई की बैठक में डाइट हनुमानगढ़ में डीएलएड कक्षाओं के संचालन की स्वीकृति पर मोहर लगाई गई थी। बीएसटीसी कॉलेज की मंजूरी के करीब सात बरस बाद कक्षाओं के संचालन की अनुमति दी गई थी।
5 प्राचार्य, 11 व्याख्याता
डाइट में डीएलएड कक्षाओं के संचालन के लिहाज से देखें तो अभी पांच प्राचार्य रैंक के अधिकारी नियुक्त हैं। इसके अलावा 11 व्याख्याता पदस्थापित हैं। एक बार यह पद पर्याप्त हैं। हालांकि व्याख्याताओं के कुछ पद खाली हैं जो शीघ्र ही भरे जाने की उम्मीद है।
छात्रावास तैयार, भवन का इंतजार
राजकीय बीएसटीसी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास कई वर्षों से बनकर तैयार है। यह डाइट परिसर में ही स्थित है। अभी कक्षाओं का संचालन डाइट परिसर में ही होगा। मगर बीएसटीसी कॉलेज भवन निर्माण के लिए डाइट प्रशासन की ओर से कुछ साल पहले राज्य सरकार को दो करोड़ बानवे लाख रुपए का प्रस्ताव भिजवाया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि भवन निर्माण के लिए देर-सवेर कुछ घटत-बढ़त के साथ बजट मिलेगा। उल्लेखनीय है कि एनसीटीई ने फरवरी 2014 में राजकीय बीएसटीसी स्कूल को मंजूरी दी थी। मगर कक्षाओं के संचालन की अनुमति मिलने में करीब आठ साल लग गए।
अभी 50, जल्दी होगी 100
जानकारी के अनुसार डाइट हनुमानगढ़ के राजकीय बीएसटीसी कॉलेज में पहले साल 50 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। जल्दी ही इन सीटों में बढ़ोतरी कर 100 किए जाने का अनुमान है। एनसीटीई ने भी डाइट डीएलएड को 100 सीटों के योग्य माना है। मगर अभी 50 सीट ही आवंटित की गई है।