27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर की बदलेगी सूरत, भजनलाल सरकार को भेजा प्रस्ताव, 24 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Hanumangarh News : श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए काफी वर्षों के बाद एक बार फिर से भद्रकाली मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य करवाने की योजना तैयार की गई।

3 min read
Google source verification

Hanumangarh News : श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए काफी वर्षों के बाद एक बार फिर से भद्रकाली मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य करवाने की योजना तैयार की गई। मंदिर परिसर में महिलाओं व बच्चों के लिए आधुनिक पार्क व शौचालय का निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

वहीं पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क के दोनों तरफ कॉरिडोर का निर्माण करने की भी योजना तैयार की गई है। भद्रकाली मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए आश्रय स्थल भी होंगे। इन आश्रय स्थलों में पंखे व कूलर की व्यवस्था के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 24 करोड़ की लागत आने का आकंलन किया गया है। दो करोड़ की लागत से देवस्थान विभाग व 22 करोड़ की लागत से सड़क की चौड़ाई व ग्रीन कोरिडोर का निर्माण पीडब्ल्यूडी की ओर से करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल की हिदायत के बाद भी पूरा नहीं हुआ बीसलपुर प्रोजेक्ट, अब ये आई बड़ी अपडेट

राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव
प्राचीन ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर के जीर्णोद्वार व श्रद्धालुओं के लिए ठहरने के लिए आश्रय, पार्क व अन्य सुविधाओं के लिए दो करोड़ का बजट देने की मांग की है। इसके अलावा भद्रकाली मंदिर परिसर को जोड़ने वाली सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व कॉज वे के स्थान पर पुल का निर्माण करने, टाउन मार्ग पर सात मीटर चौड़ाई की डामर सड़क व दोनों तरफ पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए कॉरिडोर निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपए के बजट की डिमांड राज्य सरकार को भेजी है।

सामाजिक संस्थाओं के सहारे परिसर
मंदिर देवस्थान के अंतर्गत है। हर साल लाखों रुपए का चढ़ावा आने के बावजूद देवस्थान के अधिकारी मंदिर परिसर में विकास कार्य नहीं करवा रहे। हालात यह हैं कि मंदिर परिसर में महिलाओं के लिए आधुनिक शौचालय की सुविधा तक नहीं है। भद्रकाली मेले के दौरान नगर परिषद की ओर से चल शौचालय की व्यवस्था की जाती है और सामाजिक संस्थाओं की ओर से विभिन्न व्यवस्था की जाती है। ऐसे में भद्रकाली मंदिर परिसर में विकास कार्य करवाने की मांग इन सामाजिक संस्थाओं की ओर से काफी वर्षों से की जा रही है। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

मंदिर परिसर में होंगे सौंदर्यीकरण के कार्य
भद्रकाली मंदिर परिसर में कायाकल्प कराने के लिए दो करोड़ रुपए, यह कार्य देवस्थान विभाग की ओर से करवाए जाएंगे। टाउन धानमंडी से मंदिर परिसर तक सड़क की चौड़ाई सात मीटर करने और पैदल यात्रियों के लिए ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाया है। पीडब्ल्यूडी ने इस प्रोजेक्ट पर करीब 22 करोड़ की लागत आने का आंकलन किया है। इस संबंध में सीएम से भी व्यक्तिगत मिलकर कुल 24 करोड़ रुपए का बजट देने का आग्रह किया है।

  • गणेशराज बंसल, विधायक, हनुमानगढ़।

पांच करोड़ की योजना
काफी वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग की चौड़ाई मास्टर प्लान के अनुसार 82.5 फीट करने व सात मीटर की चौड़ाई में डामर करने के लिए पांच करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर राजस्थान सरकार को भिजवाया था। हर वर्ष बजट सत्र के दौरान यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया। लेकिन घोषणा नहीं हुई। एक फिर से नए सिरे से प्रस्ताव तैयार इस बार 24 करोड़ रुपए के बजट की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में नए जिलों को लेकर आया ये अपडेट, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दे दिए निर्देश

सर्वे के दिए थे निर्देश, हुआ कुछ नहीं
2015-16 में राजस्थान धरोहर संरक्षण व प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने भद्रकाली मंदिर परिसर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मंदिर परिसर की भूमि का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। सर्वें के उपरांत परिसर के चारों तरफ चार दिवारी व घग्घर नदी के दोनों तरफ फैंसिंग का निर्माण कराने से संबंधित योजना तैयार की थी ताकि घग्घर में बरसात का पानी आने के दौरान इस नदी में डूबने जैसी घटना न हो। निरीक्षण के उपरांत कोई कार्यवाही नहीं हुई।