
मेडिकल संचालक की कार निकालते हुए। फोटो- पत्रिका
हनुमानगढ़ की राजस्थान नहर में गिरने से डबवाली के एक मेडिकल संचालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गांव अबूबशहर राजस्थान कैनाल की है। मृतक की पहचान डबवाली मेडिकोज संचालक राजीव नगर डबवाली निवासी विवेक बत्रा उर्फ काका (45) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद के तौर पर हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवेक की कार असंतुलित होकर अचानक नहर की ओर मुड़ गई और तेज आवाज के साथ पानी में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह डूब गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यह वीडियो भी देखें
सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हादसा लापरवाही से हुआ या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। हालांकि पानी के तेज बहाव के बावजूद क्रेन एवं गोताखोरों तथा ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने काफी मशक्कत से कार सहित विवेक के शव को बरामद कर कार्रवाई शुरु की है।
Published on:
04 Sept 2025 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
