
Meeting of panchayat samiti
हनुमानगढ़.
पीलीबंगा पंचायत समिति की प्रधान प्रेमराज जाखड़ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में पानी, बिजली, सड़क व पेयजल समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर जन प्रतिनिधि मुखरित हुए। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सुविधाएं नहीं मिलने से ग्रामीणों को परेशानी से अवगत कराया। हालांकि जन प्रतिनिधियों की सुस्ती के कारण सुबह साढ़े 11 बजे से होने वाली बैठक दोपहर में करीब डेढ बजे शुरू हुई।
बैठक में जन प्रतिनिधियों ने उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनएम के नियमित उपस्थित नहीं होने से रोगियों को परेशानी से अवगत कराया। इस पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीओम बसंल ने एएनएम के सरपंच से उपस्थिति प्रमाण पत्र लेकर आने के बाद ही उनका वेतन बनाने की व्यवस्था लागू करने की बात कही।
सरपंच किरण जग्गा ने गोलूवाला-हांसलिया क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत, डबलीबास चुगता के सरपंच रमेश कुमार ने कमाना से चक जहाना क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत व दुलमाना सरपंच कृष्णा घलोटिया ने मुख्य बस स्टेंड से गांव तक एक किलोमीटर सड़क पर पेचवर्क कराने की मांग की। प्रतिनिधियों ने पंचायत क्षेत्र में कच्चे मार्गों पर ग्रेवल सड़क बनाने व पंचायतों में अवैध जल कनेक्शन हटाने की मांग की। डबलीबास की पंस सदस्य अल्का भांभू ने नूरपुरा के वाटरवक्र्स की चारदीवारी निर्माण व प्रेमपुरा सरपंच ने पेयजल समस्या निराकरण की मांग की। प्रधान प्रेमराज जाखड़ ने रामपुरा में पेयजल टंकी निर्माण की बात कही। इस पर सहायक अभियंंता ने नोमर्स पूरे होने पर वहां टंकी बनाने का प्रस्ताव भेजने की बात कही।
प्रधान जाखड़ के भादरा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय हनुमानगढ स्थानांतण के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति जताई गई। विकास अधिकारी ने इस संबंध में प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया। सरपंच किरण जग्गा ने गोलूवाला निवादान के जर्जर राजकीय भवन के पुनर्निर्माण की मांग की। इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूर्णराम ने प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। जन प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त हलके में पटवारी नहीं पहुंचने की शिकायत की तो तहसीलदार भंवरलाल ने पटवारियों को गुरुवार व शुक्रवार को अतिरिक्त हलके में डयूटी के लिए पाबंद करने की बात कही।
बैठक में विद्युत निगम का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। इस पर पंचायत समिति प्रधान ने अधीक्षण अभियंता से बात की तो उन्होंने अधिकारी निगम की बैठक में होने की बात कही। उपखंड अधिकारी डॉ. हरीतिमा ने धमाका कुई की जगह जलबंद शोचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की। बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना में राशन के सही वितरण के लिए कमेटी गठन का निर्णय किया गया। बैठक में पंचायत प्रसार अधिकारी मालचंद गोगना, लेखाधिकारी साहबराम कालवा व अन्य मौजूद थे।
Published on:
01 Feb 2017 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
