
लूट मामले में पारदी गैंग का सदस्य काबू
पीलीबंगा.
पुलिस ने वार्ड तीन में व्यापारी सुभाष भादू के घर से नौ जून की रात्रि की गई लूट व डकैती की घटना का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। लूट की घटना में पुलिस ने जिला गुन्ना के पुलिस थाना धरनावदा अंतर्गत गांव रूठियाई निवासी राजू (25) पुत्र नाथूलाल पारदी को जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को बापर्दा गिरफ्तार किया।
पुलिस की इस कामयाबी से शातिर अपराधियों से देश व राज्य में लूट व नकबजनी के कई गंभीर मामले सामने आने के आसार है। पुलिस आरोपित राजू की ओर से बताए गए ठिकानों पर दबिश देकर अन्य आरोपितों को भी हिरासत में लेने का प्रयास कर रही है।
रेलवे स्टेशन पर हुई पहचान
थाना प्रभारी ने बताया कि डकैतों ने पीलीबंगा में वारदात के तीन दिन बाद घड़साना में भी लूटपाट की। इसी के मद्देनजर सूरतगढ़, विजयनगर, पदमपुर, घड़साना आदि के रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी खंगाले लगाए। इसी दौरान अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी खंगालने पर पांच-छह संदिग्ध युवक अनूपगढ़ से सुबह की रेलगाड़ी में जाने के लिए स्टेशन से निकल रहे थे। तभी उनकी पहचान बाहर के युवकों के रूप में हुई जो दिखने में संदिग्ध लगे। इनमें पदमपुर थाना क्षेत्र में आरोपितों की ओर से की गई लूटपाट के आधार पर पहचान की गई तो वे पारदी गेंग के आरोपितों के रूप में पहचान हुई। इसके बाद पुलिस पारदी गेंग के आरोपितों की तलाश में जुट गई व मंगलवार को जयपुर के रेलवे स्टेशन के पास आरोपित राजू पारदी को गिरफ्तार कर लिया।
पांच दिन पूर्व हुई थी मुठभेड़
थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि पांच दिन पूर्व स्थानीय पुलिस व मध्यप्रदेश में पुलिस थाना धरनावदा की पुलिस के सहयोग से रूठियाई गांव में आरोपितों के यहां दबिश दी तो अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। अपराधियों ने मुठभेड़ में पुलिस पर हमला बोल दिया जिससे कुछ जवानों को चोटें आई। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने पुलिस की गाडिय़ों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि मालूम करने पर पाया गया कि धरनावदा थानान्तर्गत गांव रूठियाई व बिलाखेड़ी गांवों में अधिकांश परिवार पारदियों के है जो लूट व डकैती जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देते हैं।
खत्री ने बताया कि रूठियाई व बिलाखेड़ी गांवों में अधिकांश पारदी परिवार धनाढ्य है लेकिन लूट व डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देना उनका धंधा है तथा ये गेंग पूरे भारत में लूट, डकैती व नकबजनी आदि संगीन घटनाओं को अंजाम देते हैं। पारदी गेंग उन इलाकों में लूट की घटनाएं करते है जहां रेलगाडिय़ों का आवागमन अधिक हो। वे घटना के बाद अलग-अलग रेलगाडिय़ों से इधर-उधर फरार हो जाते हैं।
आज करेंगे पेश
थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजू पारदी को बुधवार को यहां न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवादी सुभाष भादू की ओर से आरोपित की शिनाख्त करवाई जाएगी।
यह है प्रकरण
नौ जून की रात्रि वार्ड तीन में सुभाष भादू व उनकी पत्नी माया भादू को अज्ञात नकाबपोशों ने बंधक बनाकर दो लाख रुपए नकद व करीब तीस तौला सोना लूट लिया तथा सुभाष भादू की ही कार पर फरार हो गए जो अगले दिन सूरतगढ़ टोल नाके के पास मिली।
स्नेपिंग व लोकेशन के आधार पर हुई पहचान
थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि पुलिस तफ्तीश के आधार पर आरोपितों के फोटो स्नेप लिए गए तथा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए। इसमें आरोपितों की पहचान होने पर एसपी यादराम फांसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भादरा व पुलिस उपाधीक्षक रावतसर की देखरेख तथा स्थानीय थाना प्रभारी विष्णु खत्री के नेतृत्व में गठित टीम में द्वितीय थाना प्रभारी बनवारीलाल बिश्नोई, एएसआई हंसराज, हैड कांस्टेबल बलतेजसिंह, जसवंत स्वामी, लक्ष्मणराम, राजेन्द्र चोटिया व विजेन्द्र गुर्जर ने आरोपितों की तलाश शुरू की। इसमें सर्वप्रथम आरोपितों की ओर से सूरतगढ़ टोल नाके के पास सुभाष भादू की कार को बरामद किया गया।
लूट का एक और आरोपित गिरफ्तार
रावतसर. कस्बे में गाड़ी लूट मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मुकुटबिहारी ने बताया कि 27 फरवरी को कार लूट का मामला दर्ज हुआ था। इस मौके पर आरोपित जसकरण सिंह उर्फ जस्सा उर्फ पवनदीप पुत्र नगेन्द्र सिंह जटसिख निवासी मलेकां को हरियाणा के सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर आज बापर्दा न्यायालय में पेश किया गया।
पूछताछ के लिए छह जुलाई तक आरोपित को रिमांड पर लिया गया है। इससे पूर्व पुलिस इस मामले में हरदीपसिंह उर्फ भागू उर्फ लाहौरिया उर्फ संजू उर्फ हन्नी पुत्र बलवीर सिंह मजबी निवासी दुतारांवाली पंजाब को श्रीगंगानगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई थी। वह चार जुलाई तक पुलिस रिमांड पर चल रहा है।
Published on:
04 Jul 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
