
12 से बदलेगा आईजीएनपी का रेग्यूलेशन
12 से बदलेगा आईजीएनपी का रेग्यूलेशन
- बीबीएमबी की बैठक में लिया गया निर्णय
- 11 दिसम्बर तक वर्तमान में चल रहा रेग्यूलेशन रहेगा यथावत
हनुमानगढ़. इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों में 12 दिसम्बर से रेग्यूलेशन बदल जाएगा। अगले माह 11 दिसंबर तक वर्तमान में चल रहा रेग्यूलेशन यथावत रहेगा। 12 दिसम्बर से प्रथम चरण की नहरों को तीन ग्रुपों में बांटकर एक ग्रुप की नहरों में पानी चलाया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को चंडीगढ़ में हुई भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक में लिया गया। बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व जल संसाधन उत्तर जोन के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने किया। इस मौके पर दिसम्बर के लिए राजस्थान का शेयर निर्धारित किया गया। शेयर के अनुसार 11 दिसम्बर तक राजस्थान को 10 हजार 45 व 12 दिसम्बर से 9700 क्यूसेक पानी मिलेगा। इसमें से 1800 क्यूसेक गंग कैनाल, 1200 क्यूसेक भाखड़ा प्रणाली व 500 क्यूसेक पानी नोहर फीडर को दिया जाएगा। गंग कैनाल, भाखड़ा प्रणाली व नोहर फीडर में पूरे दिसम्बर माह पानी की मात्रा यथावत रहेगी। जबकि इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पौंग बांध में उपलब्ध पानी के अनुसार पानी की मात्रा घट जाएगी। इस कारण सिर्फ आईजीएनपी की नहरों का ही रेग्यूलेशन बदलेगा। मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने बताया कि अक्टूबर में हुई जल परामर्शदात्री समिति की बैठक में 12 दिसम्बर से आईजीएनपी की नहरें तीन में से एक ग्रुप में चलाने की सहमति बनी थी। इसी आधार पर दिसम्बर माह के लिए राजस्थान का शेयर निर्धारित किया गया है।
Published on:
25 Nov 2019 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
