जंभेश्वर मंदिर के कोने पर एक आदमी को पकड़ा स्मैक के साथ
- चार ग्राम स्मैक सहित एक पकड़ा
- सड़क हादसे में दो युवक घायल

Video: बिना निर्माण हजम कर गए सवा करोड़, बीडीओ सहित कई जनों की कारस्तानी
1- संगरिया. चौटाला (हरियाणा) की ओर से चार ग्राम स्मैक लेकर आते हुए एक जने को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आठ बजे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। हवलदार सांवरमल शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी मोहरसिंह पूनियां के नेतृत्व में गठित टीम ने चौटाला की ओर से आ रहे एक जने को जंभेश्वर मंदिर के कोने पर शक होने पर रोका।
Video: #Rose Day के दिन मना रहे थे होटल में रंगरलियां, पुलिस आई और कर गई वैलेंटाइन डे की प्लानिंग
तलाशी लेने पर वार्ड १९ निवासी चननसिंह उर्फ लालिया (३२) पुत्र संतोष रेगर से चार ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम में हवलदार किशोर मान, कांस्टेबल सुखचरणसिंह व रविंद्र यादव भी शामिल रहे।
Video: निर्माणाधीन 660 मेगावाट की सातवीं सुपर क्रिटीकल इकाई में ऊंचाई से गिरकर मजदूर घायल
2- संगरिया. दुकान पर काम के बाद अपने गांव बोलांवाली लौट रहे दो युवक ट्रेक्टर की चपेट में आकर घायल हो गए। जो जैन हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं। डॉ. विकास एवं अन्य से मिली जानकारी अनुसार गांव बोलांवाली निवासी दीपक कुमार (२५) पुत्र हंसराज व लालचंद (२६) पुत्र कालूराम मेघवाल बाइक पर सवार होकर शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे गांव की ओर जा रहे थे। क्रांति चौक के पास सामने से आए एक ट्रेक्टर से उनकी भिडंत हो गई। जिससे दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया।
Video: विधायक ने कहा कि विधानसभा में उठाया जाएगा मुद्दा, कार्मिकों की कब मिलेगी बकाया राशि
Video: एटा सिंगरासर माईनर निर्माण की मांग, नेताओ व पुलिस प्रशासन में धक्का मुक्की
Video: राजस्थान लोक परिवहन सेवा से अनुबंधित दोनों बसें सीज, शांति भंग की आंशका में
Video: क्या दुर्घटना के बाद ही चेतेगा प्रशासन, सीमा तक पहुँचती है सड़क
अब पाइए अपने शहर ( Hanumangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज