29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस और बाइक की भिड़ंत में छह की मौत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
accident

बस और बाइक की भिड़ंत में छह की मौत

-पुलिस ने शव रावतसर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए
रावतसर.

कस्बे से करीब २५ किलोमीटर दूर मेगा हाईवे सरदारशहर रोड़ पर गांव बरमसर के पास मंगलवार रात निजी बस-बाइक भिड़ंत में बाइक सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। निजी बस रावतसर से पल्लू की ओर जा रही थी। बरमसर से निकलते ही पल्लु की तरफ से आ रहे मोटरसाईकिल व बस में जबरदस्त भिड़न्त हो गई। हादसे में बाइक सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव रावतसर के राजकीय चिकित्सालय में रखवाए हैं। मृतकों में दो युवक और एक महिला तथा तीन बच्चे शामिल है। हादसे में बाइक सवार सभी लोगों की मौत के कारण पुलिस को मृतकों की पहचान करने में जबर्दस्त परेशानी हुई। पुलिस ने प्रयास कर एक मृतक के परिजन से संपर्क साधा।

धन्नासर चौकी प्रभारी बिशन सहाय ने बताया कि एक युवक की पहचना परवेज (22) पुत्र अजीज निवासी महाजन के रूप में हुई है। शेष का पता लगाया जा रहा है। अन्य मृतकों की पहचान के लिए पुुलिस देर रात तक प्रयास में जुटी थी। मोटरसाइकिल सवार कहां से आ रहे थे तथा कहां जा रहे थे इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।