
जांच में सही, तापमान के कारण ज्यादा रीडिंग निकाल रहे मीटर
हनुमानगढ़.
सूरज के पारे के साथ इलेक्ट्रिकल मीटर का भी पारा चढ़ रहा है। मीटर का पारा चढऩा उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है। जैसे मौसम का पारा चढ़ रहा है वैसे वैसे ही मीटर की रीडिंग भी बढ़ रही है और उपभोक्ताओं को माथे पर बल ला रही है। कुछ ऐसा ही हाल सुरेशिया निवासी अनिलकुमार का है। उनकी चिंता का कारण इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन है। उनका हर माह लगभग 100 यूनिट बिजली का बिल आता था, लेकिन अप्रैल और मई महीने का बिल 150 यूनिट आया है।
जबकि उनका दावा है कि उन्होंने कोई अतिरिक्त बिजली उपयोग नहीं की है। जब मामले को लेकर अनिलकुमार डिस्कॉम दफ्तर पहुंचे तो मीटर जांच की बात कही और उनके मीटर की जांच की गई। जांच में मीटर तो सही पाया गया, लेकिन अचानक रीडिंग बढऩे की बात सामने आ गई। यह समस्या एक उपभोक्ता की नहीं बल्कि शहर के कई उपभोक्ताओं की है।
सबसे अधिक प्रभावित खुले में लगे मीटर :
डिस्कॉम सूत्रों का कहना है कि तेज गर्मी का प्रभाव सभी मीटर्स पर पड़ रहा है, लेकिन जो बाहर लगे मीटर हैं उन पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ रहा है। दुकान आदि जैसे स्थानों पर लगे मीटर सबसे अधिक तेज भाग रहे हैं। इस तरह की शिकायतें सबसे ज्यादा उपभोक्ता लेकर आ रहे है।
आ रहा अंतर
तापमान जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है। मीटर की रीडिंग भी तेज होती जा रही है। मीटर रीडिंग के एक कर्मचारी का कहना है कि इस समय अभी जो तापमान है, उससे लगभग 100 से 150 यूनिट तक का फर्क आना शुरू हुआ है। जिनके मीटर रीडिंग में कम अंतर है वह तो ठीक है, लेकिन जिनके में अचानक यूनिट का अंतर आया है।
पत्रिका अलर्ट : बरतें सावधानी
कोशिश करें मीटर घर के अंदर लगे।
मीटर जहां लगा हो वहां का तापमान सामान्य हो।
ऐसी स्थिति में मीटर की जांच कराएं।
मीटर ऐसी जगह लगाए, जहां नेचुरल तापमान मिलता हो।
सीधे धूप वाले जगह पर मीटर न लगाएं।
यदि किसी उपभोक्ता को मीटर बाहर लगने के कारण अधिक रीडिंग का संदेह है तो वे सब मीटर लगा संदेह दूर कर सकते हैं। हालांकि जांच के बाद ही मीटर लगाए जाते है। वैसे ज्यादा तापमान से सीधे प्रभावित होने की बात नहीं है। फिर भी किसी उपभोक्ताओं को कोई परेशानी है तो जांच करवा सकते है।
एमएस चारण, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम।
Published on:
23 Jul 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
