1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरस के बूथ में घुसे चोर, घी व नकदी चोरी

हनुमानगढ़. जंक्शन में करणी चौक स्थित सरस डेयरी के बूथ में शनिवार रात अज्ञात चोर घुस गए। वहां से नकदी, घी आदि चुरा ले गए।

2 min read
Google source verification
सरस के बूथ में घुसे चोर, घी व नकदी चोरी

सरस के बूथ में घुसे चोर, घी व नकदी चोरी

सरस के बूथ में घुसे चोर, घी व नकदी चोरी
- सीसीटीवी में दिखे पांच संदिग्ध
हनुमानगढ़. जंक्शन में करणी चौक स्थित सरस डेयरी के बूथ में शनिवार रात अज्ञात चोर घुस गए। वहां से नकदी, घी आदि चुरा ले गए। करणी चौक पर लगे अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरों में बूथ से चोरी करते पांच जने नजर आए हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कराने को लेकर जंक्शन थाने में परिवाद दिया गया।
जानकारी के अनुसार करणी चौक पर स्टेडियम की दीवार से लगता सरस डेयरी का बूथ है। इसके संचालक करनैल सिंह शनिवार शाम बूथ बंद कर घर चले गए। रात को पांच अज्ञात जने आए तथा बूथ का गेट मोड़कर भीतर घुस गए। वहां से करीब डेढ़ हजार रुपए की नकदी, तीन-चार किलोग्राम देशी घी, शीतलपेय की बोतलें आदि सामान चुरा लिया। रविवार सुबह जब संचालक करनैल सिंह बूथ पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। इस संबंध में सुरेशिया चौकी तथा जंक्शन थाने में सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। अभय कमांड के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पांच संदिग्ध चोरी करते दिखे। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।
नपा कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप
रावतसर. स्थानीय पुलिस थाने में अवैध वसूली व मारपीट के आरोप में नगरपालिका कर्मी सहित दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार मुकेश पुत्र ओमप्रकाश बावरी निवासी वार्ड दो ने रिपोर्ट दी कि वह वार्ड 31 निवासी परमेश्वरलाल पुत्र केशराराम की कैन्टीन पर काम करता है। शनिवार रात्रि लगभग नौ बजे वह परमेश्वर व कृष्णलाल के साथ कैन्टीन बंद कर रहा था। वहां सहदेव पुत्र दयालाराम निवासी वार्ड 17 आया। उसने कैंटीन संचालन के लिए पैसे मांगे तथा शराब पिलाने को कहा। उसे मना किया तो जातिसूचक गालियां निकाली। मामला ज्यादा ना बढ़े इसलिए सहदेव को शराब दे दी। इसके बाद वह कैन्टीन में ही बैठकर शराब पीने लगा। उसे वहां से जाने के लिए कहा तो अपने भाई विनोद कुमार को बुला लिया। दोनों लाठी से मारपीट की। नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।