2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: संगरिया की खबरे, कहीं चली गोलियां तो कहीं टकराई बाइक

- संगरिया में शराब बेचने वाले पर चलाई गोलियां और की गाली गलोच - ओवरब्रिज से टकराई बाइक, दो गंभीर

2 min read
Google source verification
sangria latest updates

sangria latest updates

संगरिया. जंडवाला बिश्नोइयां (हरियाणा) में दो युवकों ने गांव में देसी शराब का ठेका चलाने वाले सुशील बिश्नोई (22) पर गोली चला दी। गोली उसके पास से निकल गई पर छर्रों से वह जख्मी हो गया। जो चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार ने आरोपियों को अवैध तरीके से शराब बेचने से रोका था। पुलिस ने घायल के ब्यान पर गांव जंडवाला बिश्नोईयां निवासी प्रमोद के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Video: जिला स्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

पुलिस को दिए बयान में गांववासी सुशील उर्फ छिल्ली ने बताया है कि गांव अबूबशहर निवासी सुरेंद्र उर्फ पांडु, गांव गंगा की केशव ढाणी निवासी निर्मल के साथ मिलकर 26 सितंबर को गांव में देसी शराब की ब्रांच ठेके पर ली है। रात करीब 9 बजे वह ब्रांच पर आया। उसके साथ सोनू, रवि थे। मौके पर आए उदयपाल, प्रमोद उर्फ सेठी ने शराब की मांग की। उसने बोतल के 130 रुपये मांगे तो वे 100 रुपये देने पर अड़ गए। गाली-गलौज तथा हाथापाई हुई।

Video: भारतीय मजदूर संघ ने लगाया थर्मल गेट पर धरना

उसके साथियों ने बीच-बचाव करके छुड़वाया। कुछ देर बाद बाइक पर फिर से दोनों वहां आए। प्रमोद ने ब्रांच से बाहर आने के लिए ललकारा तो जैसे ही वह बाहर आया अरङ्क्षवद ने 12 बोर देसी पिस्टल से उस पर गोली चला दी। गोली के छर्रे उसके हाथ, छाती तथा पेट पर लगे। इसके बाद दोनों मौका से फरार हो गए। सुशील के अनुसार आरोपी अवैध तरीके से शराब की बिक्री करते हैं। उसने ऐसा करने से रोका था। रंजिशन उस पर गोली चलाई गई। पुलिस ने सुशील के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आयुद्ध अधिनियम तथा अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

Video: प्रधानमंत्री आवास योजना एक महत्वाकांक्षी योजना

सुबह जागरण से लौट रहे थे घर
संगरिया. जागरण से घर लौट रहे दो युवक हस्पताल पहुंच गए। हादसा बुधवार सुबह पौने आठ बजे ओवरब्रिज पर हुआ जब उनकी मोटरसाइकिल दीवार से जा टकराई। राहगीरों ने उन्हें तुरंत राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर उन्हें हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे एएसआई देवीलाल, १०८ एंबुलेंस पायलट राजेश व सुथार व ईएमटी सुनील कुमार के अनुसार कस्बे के वार्ड तीन निवासी अजय (२२) पुत्र राकेश गोंस्वामी व सतीश कुमार (२४) पुत्र विजयकुमार वाल्मीकि गांव रतनपुरा एक जागरण में गए हुए थे। बाइक पर सवार होकर वे सुबह घर लौट रहे थे कि अचानक अनियंत्रित हुई बाइक ओवरब्रिज दीवार में जा भिड़ी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों में एक का जबड़ा टूट गया जबकि दूसरे को अनेक चोटें आई। बताया कि दोनों शराब के नशे में थे। इसके चलते हादसा हो गया।

राजकीय चिकित्सालय में मरीजों की लगी कतारें