1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: थाने के आगे दिया धरना, एसडीएम कोर्ट में किया प्रदर्शन

- रीको में व्यापारी से मारपीट, लूटपाट व जानलेवा हमले में कार्रवाई की मांग- आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई नहीं होने तक नहीं होगी जिंसों की बोली

2 min read
Google source verification
attempt to murder

attempt to murder

संगरिया. रीको औद्योगिक क्षेत्र रतनपुरा की एक फैक्ट्री के व्यापारी से पुलिस की मौजूदगी में बीती रात हुई मारपीट, लूटपाट व जानलेवा हमले में प्रभावी कार्रवाई व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग लेकर मंगलवार दोपहर शहर के व्यापारीगण थाने के समक्ष दरियां बिछाकर धरने पर बैठ गए। मामले में कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर वे उठ गए। इससे पूर्व उन्होंने एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन करते हुए इस आशय का एक ज्ञापन सौंपा।

Video: मिर्जेवाला जीएसएस का घेराव भारी भरकम बिल का किया विरोध

उन्होंने अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने तक कृषि जिंसों की बोली नहीं करने की चेतावनी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्रतिनिधि मंडल में पेस्टीसाईड संघ अध्यक्ष अर्जुन अंगी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन जैन, व्यापार मंडल के सचिव कुलदीप सहारण, उपाध्यक्ष रोबिन बजाज, सह सचिव सुरेंद्र सिंगला, व्यापारी दुर्गादत्त गोयल, पूनमचंद मुंडेवाला, गणेश गोयल, छोटू वर्मा, विनोद कूकणा, बलजीत गोदारा, सुभाष चौरडिय़ा, गिरीश जींदगर, सुरेंद्र सिंगला व अन्य तथा मजदूर शामिल रहे।

Video: ज्वेलर्स की दुकान मे लगे सिलेण्डर ने पकडी आग

आरोप लगाया कि संगरिया में पिछले १०-१५ दिनों से कुछ असामाजिक गुंडा तत्वों ने ट्रक व केंटर यूनियन के नाम से डर का माहौल बना रखा है। बीते पंद्रह दिनों में तीन बार व्यापारियों से मारपीट हो चुकी है। बीती रात पुलिस की मौजूदगी में वार्ड १४ निवासी व्यापारी प्रशांत गोयल पुत्र दुर्गादत्त गोयल पर जानलेवा हमले के साथ लूटपाट तक हो गई। अभी तक नामजद आरोपित खुल्लेआम घूम रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। जब तक आरोपित पकड़े नहीं जाते और कार्रवाई नहीं होती तब तक मंडी में व्यापारी वर्ग व्यापार को पूरी तरह से बंद रखेंगे और कृषि जिंसों की बोली तक नहीं होगी। व्यापारी सायं चार बजे वापिस लौटे।

Video: सैंपल लेने गए अधिकारियों को विभागीय कर्मचारी ने ही रोका

ये है मामला

वार्ड १४ निवासी व्यापारी प्रशांत गोयल ने पुलिस को बताया कि उनकी रीको रतनपुरा स्थित फैक्ट्री से माल की डिलीवरी विभिन्न स्टेशनों पर केंटर व ट्रक से होती है। ट्रक यूनियन के नाम पर कुछ गुंडे १५-२० दिनों से परेशान कर रहे हैं व बाहर की गाडिय़ां लगाने पर वाहनों की तोडफ़ोड़, जान से मारने जैसी धमकियां मिल रही थी। सोमवार रात करीब बारह बजे जब दो गाडिय़ां लोड होकर फैक्ट्री से निकली तो पुलिस थाने के एएसआई राम कुमार की मौजूदगी में यूनियन के कुछ गुंडे गाडिय़ों से लूटपाट व मारपीट के इरादे से मोटरसाइकिल व कार से पीछा करने लगे।

Video: संगरिया की खबरें एक क्लिक में पढ़ें.

उन्हें बचाने के लिए जतब कार लेकर पीछे निकला तो डीटीओ बेरियल के आगे एक बाइक लगाकर रोककर मारपीट की कोशिश हुई। वहां से जान बचाकर भागने लगा तो टोल नाके पीछा करते हुए उन्होंने पकड़ लिया। महावीर राव, दयाराम राहड़, दीपक मेहरा, सुभाष बिश्रोई प्रधान व भीमराव सहित कई अन्य ने मिलकर मारपीट कर जानलेवा हमला बोल दिया। कीमती मोबाइल छीन लिया। किसी तरह जान बचाकर छुप गया। एक घंटे बाद शहर से आए नीरज, हर्ष व दीपक खदरिया आदि उसे ढूंढकर घर लाए तो थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी।

Video: सूई से चॉक पर उकेरे गजानन !