2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: नहर में डूबे युवक का शव बरामद

रविवार को गोल-गप्पे खाने गया था बाजार, नहीं लौटा घर

2 min read
Google source verification
boy fell down in river

boy fell down in river

संगरिया. घर से गोल-गप्पे खाने के लिए बाजार की ओर निकले गांव भाखरांवाली के युवक का शव सोमवार सुबह नहर से बरामद हुआ। ढाबां चौकी प्रभारी विजेंद्र नेहरा व कांस्टेबल ओमप्रकाश सिल्ला ने परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं कराने पर बिना पोस्टमॉर्ट्म करवाए मर्ग दर्ज करने के बाद शव उन्हें सौंप दिया। यहां मौजूद भूप महला, बुधसिंह, विक्रम कलैरी, भूप भरनावा से मिली जानकारी अनुसार गांव भाखरांवाली के वार्ड पांच निवासी विष्णु (१८) पुत्र भीखाराम मेघवाल रविवार सायं करीब पांच बजे अपने घर से हरा-चार कटवाने के बाद बिना बताए कहीं चला गया। जो शाम तक वापिस नहीं लौटा तो परिजनों से उसकी तलाश शुरु की।

Video: करोड़ों रुपए खर्च राहत मिली आधी

गांव के कुछ लोगों ने उसे बस स्टैंड दुकानों पर गोल-गप्पे खाने के लिए रुकते हुए भी देखा था। रात भर उसकी तलाश के बाद सोमवार सुबह भाखड़ा नहर की करणी ब्रांच के किनारे चप्पलें पड़ी देखकर सबने उसके नहर में गिरने की आशंका में उसे ढूंढना शुरु किया। गोताखोर लालचंद, भगत, प्रेम बावरी, पृथ्वी अलरिया की काफी मशक्कत से करीब ११:१५ बजे नहर की आरडी ५१ पर अंतत: विष्णु का शव बरामद हो गया। मृतक विष्णु एनएम पीजी कॉलेज हनुमानगढ़ में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था।

Video: अरूचि के चलते गुणवता जांच लैंब पर लगा ताला

जैसे ही लाश मिलने की सूचना घर पहुंची अपनी आंखों के तारे व लाडले की इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए बैठी इकलौती बहन स्नेहा, भाई सुरेश तथा मां फूलांदेवी फूट-फूट कर रो पड़े। उनकी रुलाई रुकने का नाम नहीं ले रही थी। मां तो सुध-बुध तक खो बैठी। लोग उन्हें ढांढस बंधाकर सांत्वना देते दिखे कि होनी तो होकर रहे। पिता भीखाराम ने पानी पीने के फेर में बेटे विष्णु का पैर फिसलने नहर में गिरकर डूबने से मौत होने की रिपोर्ट दी है। बाद दोपहर गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार हुआ।

Video: महात्मा गांधी काफी बार गए थे जेल