
flap show
संगरिया. पंचायत समिति की ओर से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन साहिल पैलेस में मंगलवार दोपहर किया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए लोगों को आवास बनाने की तकनीकी जानकारी दी। इस दौरान डाटा प्रजेंटेशन के जरिये प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन तथा हो चुके निर्माण कार्यों व निरीक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में विकास अधिकारी हरिराम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत वास्तविक रूप से आवासहीन व्यक्ति ही को आवास उपलब्ध कराया जाता है।
१.४८ लाख की अनुदान राशि से आवास का निर्माण संभव हुआ है। जिसका सीधा लाभ गरीब तबकों को दिया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं अनुप्रति, आस्था कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, विशेष योग्यजन व उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति, पालनहार, छात्रावास, सीएम हुनर, सुखद जीवन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार, सहयोग, अपंग उपकरण सहायता सहित राजस्थान भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में श्रमिक पंजीयन व उसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई। योजना प्रभारी पीओ जसवीरसिंह ने बताया कि २०१६-१७ में २९८ आवास निर्माण हुए हैं जबकि इस वर्ष १३७ नव स्वीकृत किए गए। जिनमें से ६० लोगों को प्रथम तथा ९ परिवारों को द्वितीय किश्त जारी की जा चुकी है।
Video: ठेकेदार हावी, नगर परिषद बेबस
अतिथि के रुप में पंस प्रधान रजनी मोहन मेघवाल, उप प्रधान मंजूदेवी, जिला परिषद् प्रतिनिधि पीईओ श्यामसुंदर मूंड, एईएन राजेंद्र जोहम, जेईएन राधा कृष्ण कड़वासरा मंचासीन रहे। कुलविंद्रसिंह ने मंच संचालन किया। कार्यशाला में सरपंच यूनियन अध्यक्ष गुरपाससिंह बराड़, सरपंच तरसेमसिंह दंदीवाल, रानीकौर, सुमन भीम गोदारा, सुमन बोलांवाली, गुरप्यार मान, सतपाल राहड़, मक्खनराम, पांडुराम, राजेंद्रकौर, मोहम्मददीन, ग्राम सेवक संघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह गोदारा सहित ग्राम सचिव, पंचायत समिति के कार्मिक, प्रतिनिधि मौजूद रहे। इससे पूर्व कार्यशाला का आगाज मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ।
Video: दवा है, लेकिन देने वाला नही
ये हुए सम्मानित
निर्धारित समय में स्वच्छ व सुंदर आवास बनाने वाले लाभार्थियों गोपीराम भाखरांवाली, लखवीरकौर लीलांवाली, संदीपकौर शाहपीनी, पतराम ढाबां, नि:शक्त रायसिंह हरिपुरा को सम्मान-पत्र के अलावा पंखे, घड़ी व स्वच्छता किट भेंट की गई। वहीं इस योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर शाहपीनी सरपंच गुरप्यारसिंह के अलावा ग्राम पंचायत मोरजंडसिखान, ढाबां, हरिपुरा, संतपुरा व मानकसर को सम्मानित किया। सरपंच व सचिव ने संयुक्त रुप से सम्मान प्राप्त किए।
Published on:
04 Oct 2017 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
