8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: आसमानी बिजली गिरने से किसान की हुई मौत

- खेत से लौट रहा था घर रास्ते में हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
man death by electricity

man death by electricity

Video: श्रीगंगानगर के पास कब हुआ कौनसा हादसा जानने के लिए क्लिक करें

संगरिया. आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान बख्तावरसिंह वाली गांव के वार्ड आठ निवासी सोहनसिंह (५२) पुत्र जगसीरसिंह जटसिख के रुप में हुई। मृतक के बड़े भाई बलदेवसिंह की रिपोर्ट पर मंगलवार सुबह पुलिस ने मर्ग दर्ज कर बाद पोस्टर्माट्म शव परिजनों को सौंप दिया। एएसआई सत्यपाल दहिया ने बताया कि सोहनसिंह अपने खेत से सोमवार शाम घर लौट रहा था।

Video: हमलावरों ने बैग छीना तो निहत्थे मुकाबला करने लगा पंकज, एेसे में तीन गोलियां दागी और कर दिया ढेर

ढाणी चक पांच डीएलपी के पास जैसे ही पहुंचा तेज बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने के लिए वो एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था। इसी दौरान अचानक तेज कड़कती आसमानी बिजली पेड़ पर आ गिरी। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजन उसे हस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजकीय अस्पताल के मोर्चरी रुम में बीती रात शव रखवा दिया गया। सुबह साढे दस बजे पंचनामा हुआ।

Video: जब डीजल की जगह पंप ने दिया पानी, वायरल विडियो से वाहन चालकों में खलबली

सोसायटी अध्यक्ष भीमसिंह गोदारा, डॉ.हरदेवसिंह, छिंदासिंह बराड़, मनजीत सिंह, गमदूरसिंह एवं बड़ा भाई बूटासिंह सहित परिजन व अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। मृतक पांच बेटियों व एक बेटे का पिता था। चार बेटियों की शादी हो चुकी। सबसे छोटी बेटी लखी की २५ जनवरी को शादी है। हादसे के बाद घर में मातम पसर गया। आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ।

#Crime संगरिया में हो रहे अपराधों से हो वाकिफ बस एक क्लिक में

Video: कालेजों में रहा जश्न का रहा महौल, फीस वृद्धि का निर्णय वापस

Video: शहर में आठ वेंडिंग जोन घोषित, पथ-विक्रेता को मिलेगी राहत