27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सर्दी ने दी दस्तक, मंदिर भी छुपा कोहरे में

पराली व प्रदूषण का धुंआ भी मिश्रित रहा। जिससे आँखों मे जलन भी महसूस हुई।

2 min read
Google source verification
weather news of hanumangarh

weather news of hanumangarh

संगरिया. सूर्य भगवान अपने तेज के साथ रोज की तरह चमके लेकिन कोहरे की चादर ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया। इसी के साथ ठंडी हवाओं के साथ सर्दी ने पहली दफा शुक्रवार सुबह दस्तक दे डाली। कोहरे की चादर ऐसी घिरी कि सबसे ऊंचे मां आदिशक्ति काली मंदिर के साथ भैरों मंदिर भी धूमिल हो गए। चारों ओर नजर दौड़ाने पर कोहरा ही दिखा और ऐसा लगा कि कभी यहां मंदिर हैं या नहीं। दिन में सूरज चांद की तरह प्रतीत होने लगा। आखिर करीब साढे नौ बजे प्रचंड सूर्य ने हिम्मत दिखाई तब कहीं कोहरे की चादर हटी और उजाले में मंदिर की ध्वजा व प्राचीर दिखने लगी।

Video: संगरिया में नगर कीर्तन का भव्य आयोजन

उधर, स्कूल जाते बच्चे, घरों से निकलते या सैर से लौटते बूढे व जवान भी सर्द हवाओं से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनकर आते-जाते दिखे। वाहन चालकों को भी अपने वाहनों की लाईटें जलाकर आवाजाही करनी पड़ी। श्वान के छोटे पिल्ले ठंड से बचने के लिए अपनी मां के इर्द-गिर्द झुंड बनाकर गर्मी का अहसास लेते नजर आए तो रोज हरा-चारा खाने के फेर में लड़ते-भिड़ते व दौड़ते निराश्रित पशु भी आज झुंड में एक-दूसरे के पास खड़े होकर गर्मी का अहसास लेते एकजुट सर्दी की दस्तक से दो-चार होते दिखे। शुक्रवार कोआसमान पर छाए बादलों ने सर्दी के मौसम की शुरूआत का एहसास सबको दिला दिया। अब तक गर्म कपड़ों से परहेज कर रहे लोगों ने गर्म कपड़ों की तरफ अपना रुख बनाना शुरू किया।

Video: सिंचाई पानी की मांग पर फिर एकत्रित होने लगे किसान


जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों के कदम भी बाजारों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े खरीदने की होड़ सी लगी हुई है। नगर के बाजारों में ऊनी कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ आम देखी जा सकती है। दिलचस्प बात यह है कि व्यस्तता भरी इस जिंदगी में हर कोई फटा फट में विश्वास रखता है। ऐसे में रेडिमेड ऊनी कपड़े लोगों की पहली पसंद बन रहे है। हर कोई रेडिमेड कपड़े खरीदना चाहता है। क्योंकि ये हस्त निर्मित कपड़ों की अपेक्षा आकर्षक और लुभावने हैं। अपने आप को फैशन के हर चलन में शुमार करने वाले ये रेडिमेड कपड़े गरीब अमीर सभी की पसंद बन रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

#weather धुंध के आगोश में पूरा इलाका

वहीं, सर्दी ने जैसे ही दस्तक दी है वैसे ही लोगों ने सर्दी से बचने के लिए तैयारियों शुरू कर दी है। सर्दी से बचाव के लिए जगह जगह रुई धुनकर रजाई भरते कारीगर दिखायी दे रहे हैं। गर्मी के मौसम के बाद सर्दी शुरू होते ही रजाई भरने का काम करने वाले कारीगर अपनी मशीनें लगा देते हैं। लोगों को सर्दी से बचने के लिए केवल घर में एकमात्र साधन उपलब्ध हो पाता है। रुई की रजाई जब नगर में कई जगह रजाई भरने का काम शुरू कर दिया गया है। क्योंकि सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है और लोगों को सर्दी से बचने के लिए इंतजाम रखने की भी तैयारियां शुरू कर दीं हैं।

Video: गुर पूर्व के उपलक्ष्य मे प्रभातफेरी का आयोजन