
वोट की ताकत दिखाने को तैयार हो रहे वोटर
वोट की ताकत दिखाने को तैयार हो रहे वोटर
-जिले में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में 25923 मतदाता बढ़े
-मतदान के मामले में टॉप सूची में शामिल रहा है जिला
हनुमानगढ़. आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट की ताकत दिखाने को मतदाता अभी से तैयार हो रहे हैं। हाल ही में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान जिले में 25923 मतदाताओं की संख्या बढऩा लोकतांत्रिक दृष्टि से काफी सुखद लगता है। मतदान करने के मामले में भी हनुमानगढ़ जिले के वोटर काफी उत्साहित रहे हैं। प्रदेश में गत विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के मामले में हनुमानगढ़ जिला दूसरे स्थान पर काबिज रहा था। जानकारी के अनुसार नवम्बर 2022 तक इस जिले की प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूचियों में 702460 पुरुष मतदाता व 638718 महिला मतदाता पंजीकृत थे। इस तरह कुल 1341178 मतदाता हनुमानगढ़ जिले में पंजीकृत थे।
पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब पांच जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। इसमें 715572 पुरुष मतदाता तथा 651529 महिला मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इस प्रकार प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में कुल 1367101 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। पुनरीक्षण अभियान के दौरान कुल 52325 व्यक्तियों ने अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाया है। कुल 26402 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित यानी हटाए गए हैं। जिले में पुनरीक्षण अभियान के दौरान कुल 25923 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई है।
मतदान प्रतिशत पर नजर
वर्ष 2018 में में संपन्न विधानसभा चुनावों में पूरे प्रदेश में मतदान का औसत प्रतिशत 74.24 रहा था। इसमें सबसे अधिक जैसलमेर जिले में 84.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इसके बाद हनुमानगढ़ जिले में सर्वाधिक 82.83 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह सर्वाधिक मतदान के मामले में हनुमानगढ़ जिला दूसरे स्थान पर रहा था। बीकानेर संभाग की बात करें तो श्रीगंगानगर जिले में 81.78 प्रतिशत, बीकानेर में 75.23 व चूरू जिले में 75.29 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह संभाग में मतदान प्रतिशत के मामले में हनुमानगढ़ पहले स्थान पर रहा था। इससे पहले के चुनावों में भी जिला टॉप सूची में शामिल रहा है।
......फैक्ट फाइल.....
-हनुमानगढ़ जिले में हैं कुल 05 विधानसभा क्षेत्र।
-जिले में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान 25923 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
-वर्ष 2018 में हनुमानगढ़ जिले में सर्वाधिक 82.83 प्रतिशत मतदान हुआ था।
-गत विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 74.24 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था।
.....वर्जन....
अच्छा संकेत है
जिले में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान 25923 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। गत विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या का बढऩा अच्छा संकेत है। वोट की ताकत को लोग समझ रहे हैं। यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए अच्छा है।
-हंसराज वर्मा, प्रभारी, निर्वाचन शाखा हनुमानगढ़
Published on:
07 Jan 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
