
हनुमानगढ़ जिला जेल के प्रहरी को हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देने के मामले में युवती गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिला जेल के प्रहरी को हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देने के मामले में युवती गिरफ्तार
- दुराचार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे जेल प्रहरी से चेक भरवाने का मामला
हनुमानगढ़. जेल प्रहरी को दुराचार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के मामले में टाउन पुलिस ने गैंग में शामिल युवती को गिरफ्तार किया। आरोपी युवती की पहचान लवप्रीत उर्फ शिपू उर्फ सिमू (20) पुत्री दिलबाग सिंह मजहबी निवासी तपा खेड़ा पंजाब के रूप में हुई। उसे पंजाब से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।
जांच अधिकारी एएसआई जसकरण सिंह ने बताया कि इस मामले में यह छठी गिरफ्तारी है। इससे पहले मुख्य आरोपित अनवर खां उर्फ लम्बा (28) पुुत्र मुन्सफ अली निवासी चक दस आरपी लखूवाली को चार जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा गैंग में शामिल हिस्ट्रीशीटर यूनुस खान उर्फ मिर्जा (35) पुत्र चिरागदीन निवासी लखूवाली के अलावा जगदेव सिंह उर्फ जग्गा (52) पुत्र बलवंत सिंह जटसिख निवासी चक 51 एनजीसी ढाणी, सतीपुरा, हैदर अली (53) पुत्र शरीफ खां निवासी गांव नवां व सरजीत कौर उर्फ भोली (54) पत्नी जन्टासिंह मजहबी सिख निवासी कमरानी हाल अबोहर पंजाब को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। आरोपितों की निशानदेही पर जेल प्रहरी का मोबाइल, आधार कार्ड, चेक, पैन कार्ड आदि की बरामदगी की जा चुकी है। गौरतलब है कि जंक्शन स्थित जिला कारागृह के प्रहरी निहालसिंह (54) पुत्र श्योदतराम वाल्मीकि निवासी डाबड़ी पीएस भिरानी ने दस सितम्बर को टाउन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि नौ सितम्बर को दोपहर करीब एक बजे उसके मोबाइल पर गांव लखूवाली निवासी अनवर उर्फ लम्बा का फोन आया। अनवर ने कहा कि जब वह तथा उसका साथी मिर्जा करीब दो माह पहले जेल में बंद थे, उस समय आपका व्यवहार बढिय़ा लगा। उसके इस व्यवहार से खुश होकर वे उसे पार्टी देना चाहते हैं। यह कहते हुए अनवर ने उसे टाउन में राजवी पैलेस के पास आने की बात कही। जब वह राजवी पैलेस के पास पहुंचा तो अनवर व मिर्जा उसे बाइक पर बैठाकर पार्टी करने की बात कह गांव गाहडू की तरफ ढाणियों में ले गए। वहां एक ढाणी में अनवर व मिर्जा के अलावा दो अन्य व्यक्ति व दो महिलाएं मौजूद थीं। उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। अनवर वगैरा ने उसे चारपाई पर लेटा दिया तथा वहां मौजूद महिला के साथ नग्न फोटो खींच लिए। कुछ देर बाद उसे होश आया तो अनवर व मिर्जा वगैरा ने उससे तीन लाख रुपए मांगे। साथ ही कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वे उसके खिलाफ पुलिस थाने में दुराचार का झूठा मामला दर्ज करवा देंगे। उस समय उसके पास पैसे नहीं थे। पांचों जनों ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे उससे दो चेकों में एक-एक लाख रुपए भरवा हस्ताक्षर करवा लिए। आरोपित उसे बार-बार फोन कर ब्लैकमेल कर रहे हैं तथा और पैसों की मांग कर रहे हैं।
Published on:
25 Jan 2020 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
