15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति गया था खेत पर, घर में अकेला पाकर जेठ ने बूह के साथ किया बलात्कार

एक विवाहिता ने शराब के नेश में जेठ पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rape

हनुमानगढ़/ संगरिया। एक विवाहिता ने शराब के नेश में जेठ पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। नाथवाना गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे उसका पति खेत पर आैर उसकी सास किसी के घर पर गई हुई थी।

सास व पति को फोन पर बताया तो वे पहुंचे

उसे अकेली देखकर शराब के नशे में धुत्त जेठ जबरदस्ती घर में घुस गया। उसने विवाहिता के साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने सास आैर पति को फोन पर बताया तो वे पहुंचे। सास ने जेठ को डांटा तो उसने उसे थप्पड़ मारे। जेठ ने पीड़िता के पति और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी है। मामले की जांच उप निरीक्षक रचना बिश्नोई कर रही हैं।

एक अन्य मामले में घर से बेघर हाेकर पीहर आई महिला के साथ उसके पति ने मारपीट की, जिसमें महिला घायल हो गई। गांव ढाबां निवासी 25 वर्षीय पीड़िता सोना पुत्री बाबूसिंह ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि सात साल पहले उसकी शादी हुई थी। बाइक की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने उसे घर से निकाल दिया।

स्त्रीधन लौटाने और बसाने से इंकार कर दिया। अब वह अपने पीहर में मां-बाप के पास आई हुई है। महिला का आरोप है कि सोमवार को हरियाणा के अलीकां गांव निवासी उसका पति सुबा सिंह अपने ससुराल आया। यहां उसने सोना के साथ डंडे से मारपीट की और बाल पकड़कर घसीटा।

राजस्थान के 3 जिलों के तीन गांवों के नाम बदले, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

दाल फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर पर गिरीं बोरियां, हुई दर्दनाक मौत

फोटो — प्रतीकात्मक तस्वीर