
इस युवती के साथ 14 बार कई लोगों ने किया रेप तो पीड़िता ने उठाया ये खौफनाक कदम
हापुड़. जिले में बलात्कार पीड़िता का खुद का आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही यह वीडियो स्थानीय पुलिस के हाथ लगा तो विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और पीडि़ता के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देने वाले 14 लोगों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया। बता दें कि खुद को आग लगाने वाली रेप पीड़िता की हालत नाजुक है और वह दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है।
दरअसल, खुद को आग लगाने वाली 28 वर्षीय महिला ने अपने साथ हुए अन्याय को को लेकर कई बार बाबूगढ़ थाने में शिकायत की थी, लेकिन किसी अधिकारी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। इसके बाद 28 अप्रैल को इंसाफ नहीं मिलने से हताश महिला ने खुद को आग लगा ली। जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि पीड़िता के पिता और चाची ने करीब दो साल पहले उसे दस हजार रुपये में गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया था। इसके बाद उस व्यक्ति ने उससे शादी कर ली, लेकिन इसी बीच उसके पति पर कुछ लोगों का कर्जा हो गया। कर्ज न चुकाने में नाकाम पति ने उसे उन लोगों के पास भेजने का दबाव बनाया। जब पीड़िता ने इससे इनकार किया तो दो साल तक उसके साथ कई लोगों ने बलात्कार किया। वह कई बार शिकायत लेकर थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। इसके बाद वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर मुरादाबाद पहुंची और 28 अप्रैल को खुद को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल पीड़िता दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। वह 80 फीसदी तक झुलस गई है, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगा रही है।
बता दें कि महिला का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह उसने अस्पताल से ही बनाया है। इस वीडियो में उसने अपने साथ हुए अन्याय की आपबीती बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महिला आयोग से इंसाफ की गुहार लगाई है। बता दें कि यह वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस रविवार को 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में एसपी हापुड़ यशवीर सिंह का कहना है कि 14 लोगों के खिलाफ बलात्कार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। साथ ही पीडि़ता का हाल जानने के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजी गई है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
13 May 2019 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
