
ADO behaved indecently with BJP MLA, demand for suspension हापुड़ में भाजपा विधायक प्रदेश सरकार की 8 साल की उपलब्धियां बताने के लिए आए थे। जहां उनके साथ एडीओ पंचायत ने अभद्रता की। मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा। डीएम ने एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दूसरे ब्लॉक से संबंध कर दिया और मुख्य विकास अधिकारी को घटना की जांच दी है। मामला चाय पिलाने को लेकर हुआ था। एडीओ पंचायत में भाजपा विधायक से कहा इतनी चाय तो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ना पिलाता। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को हापुड़ से गढ़ विकासखंड ट्रांसफर कर दिया है। मामला हापुड़ का है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में विधायक विजयपाल आढ़ती प्रदेश सरकार की 8 साल की उपलब्धियां को बताने के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय आए थे। यहां पर प्रेस वार्ता के बाद खंड विकास अधिकारी ने विजयपाल आढ़ती को चाय पीने के लिए रोक किया। इसके बाद जो कुछ भी हुआ भाजपा विधायक ने जिला अधिकारी को सुनाया। उन्होंने कहा कि बीडीओ ने एडीओ पंचायत से कहा कि चाय पिला दो। इस पर एडीओ पंचायत विशन सक्सेना ने कहा कि मैं कई बार चाय पिला चुका हूं। अब मैं चाय नहीं पिलाऊंगा। इस पर मैंने कहा कि आप किस तरह बात कर रहे हैं? एडीओ ने कहा कि जिससे कहना है कह दो, मैं राष्ट्रपति से भी नहीं डरता। मैं तुम्हारी दया पर नौकरी नहीं करता हूं।
इस संबंध में विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि सरकार के 8 साल पूरे होने पर ब्लॉक में एक प्रेस वार्ता रखी गई थी। जिसमें खंड विकास अधिकारी ने उन्हें चाय पीने के लिए रोक लिया। करीब 25 मिनट तक चाय नहीं आई तो खंड विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत ने आते ही कहा कि हमें तो सरकार ने तंग कर दिया है, आए दिन कार्यक्रम होते रहते हैं। मैं योगी, राष्ट्रपति से नहीं डरता। विधायक जी तुम कौन हो? इस संबंध में डीएम से बातचीत की गई है। यदि सस्पेंड नहीं होता है तो मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।
Updated on:
28 Mar 2025 02:22 pm
Published on:
28 Mar 2025 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
