
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जेसीबी चालक से टोल मांगा गया तो उसने गुस्से में आकर टोल का बूथ ही तोड़ दिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने एक्शन लिया और जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए टोल मैनेजर अमित चौधरी ने बताया कि जेसीबी चालक से टोल के पैसे मांगे थे। उसने टोल के पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसे कहा गया की टोल के पैसे नहीं देने पर बैरियर नहीं खुलेगा। इस बात पर उसे गुस्सा आ गया और उसने टोल का बूथ ही तोड़ डाला। इस दौरान टोलकर्मी ने भागकर जान बचाई। टोल कर्मियों ने इसे नहीं रोका और इस पूरी घटना का एक वीडियो बनाते रहे। बाद में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने आरोपी जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Published on:
11 Jun 2024 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
