
हापुड़. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हापुड़ (Hapur) स्थित बाबूगढ़ कैंट में 15 अक्टूबर से भारतीय सेना के लिए भर्ती रैली (Army recruitment rally) का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली के लिए यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है 15 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली सेना भर्ती रैली में हजारों युवक हिस्सा लेंगे। रैली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
बता दें कि पिछली बार सेना भर्ती रैली में आने वाले युवकों ने सड़कों पर जमकर हुड़दंग किया था। इसी को देखते हुए मुख्य मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए जाएंगे। एएसपी एसके मिश्र का कहना है कि रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं से किसी विवाद की खबर मिलती है तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया
15 अक्टूबर - गौतमबुद्धनगर, दादरी और जेवर तहसील (जिला गौतमबुद्धनगर)
16 अक्टूबर - गाजियाबाद, मोदीनगर तहसील (जिला गाजियाबाद) व सदर तहसील हापुड़
17 अक्टूबर - डिबाई और सिकंद्राबाद तहसील (जिला बुलंदशहर)
18 अक्टूबर - सिकंद्रराबाद और स्याना तहसील (जिला बुलंदशहर)
19 अक्टूबर - धनौरा, अमरोहा और हसनपुर (जिला अमरोहा) व अनूपशहर तहसील (जिला बुलंदशहर)
20 अक्टूबर -स्वार, टांडा, बिलासपुर, रामपुर, शाहबाद और मिलक (जिला रामपुर) व खुर्जा तहसील (जिला बुलंदशहर)
21 अक्टूबर - हापुड़, गढ़ और धौलाना तहसील (जिला हापुड़)
22 से 25 अक्टूबर - दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच
26 अक्टूबर - अभ्यथियों के मूल दस्तावेजों की जांच
Published on:
14 Oct 2019 12:20 pm

बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
