
नोएडा। कांग्रेस (Congress) ने आगामी जिला पंचायत चुनाव (Jila Panchayat Chunav) में उत्तर प्रदेश में पार्टी को पूरी मजबूती के साथ उतरने का मन बना लिया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए 13 सदस्यीय वरिष्ठ नेताओं की जिला पंचायत चुनाव तैयारी समिति का गठन किया है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं को वेस्ट यूपी की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें सपा की पूर्व प्रवक्ता रही पंखुड़ी पाठक (Pankhuri Pathak) का भी नाम शामिल है। जिन्हें पार्टी ने नोएडा की जिम्मेदारी दी है।
इनके अलावा वेस्ट यूपी में कांग्रेस ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को हापुड़, सलमान सईद को मुजफ्फरनगर, अजीत सिंह दौला को गौतमबुद्ध नगर की जिम्मेदारी दी है। वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिन नेताओं को पार्टी ने जिम्मेदारी दी है वह कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे और इसी आधार पर पार्टी यूपी में मजबूती के साथ जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी।
वहीं पंखुड़ी ने जिम्मेदारी दिए जाने के बाद अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर धन्यवाद देते हुए लिखा, आगामी उत्तर प्रदेश ज़िला पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए गठित की गई समिति में मनोनीत करने के लिए महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांंधी व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुुमार लल्लू जी का धन्यवाद।
Published on:
12 Nov 2019 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
