
यूपी स्थित देश की इस बड़ी चीनी मिल पर ईडी की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत हो रही कार्रवाई, सीबीआई के भी निशाने पर
हापुड़। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने बैंक धोखाधड़ी और धन शोधन मामले में देश की बड़ी चीनी मिलो में से एक हापुड़ में स्थित सिंभावली शुगर्स लिमिटेड की 110 करोड़ की सम्पत्ति को अटैच किया है। जांच एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून ( Money laundering) के तहत हापुड़ में स्थित सिम्भावली शुगर्स की मशीन, जमीन, और इमारत जैसी सम्पत्ति को अटैच किया। वहीं सिम्भावली शुगर्स मिल पर किसानों का करोड़ो रूपये बकाया है और बकाया नहीं मिलने और अब मिल पर कार्रवाई के बाद से किसान परेशान नजर आ रहे है।
जानकारी के अनुसार बैंक ने कम्पनी को 5,762 किसानों की सहायता के लिए 148, 59 करोड़ का कर्ज दिया था। लेकिन आरोप है की कम्पनी ने इस पैसा का इस्तेमाल दूसरे कामों में किया। इस मामले में पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह के दामाद गुरमीत सिंह मान और अन्य लोगों पर पहले ही मामला दर्ज किया गया था।
बता दे की देश की सबसे बड़ी चीनी मिलो में से एक सिंभावली शुगर्स के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है। सीबीआई ने गन्ना किसानों का वित्तीय मदद देने के बहाने ओरियंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए पीएमएलए के तहत कम्पनी के खिलाफ मार्च 2018 में मामला दर्ज किया था और तभी से इस मामले की जांच चल रही है।
Updated on:
03 Jul 2019 03:37 pm
Published on:
03 Jul 2019 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
