हापुड. थाना धौलाना के गांव करनपुर के जंगल मे उस समय हड़मकप मच गया जब किसान ने खेत के पास एक अजगर को देखा। करीब 14 फिट लंबा अजगर देख किसानों में अफरातफरी मच गई । अजगर को देखने के बाद किसान खेत से भागने लगे । इसके बाद किसानों ने अजगर की सूचना वन विभाग की टीम को दी। लेकिन वन विभाग की टीम सूचना देने के घंटों की देरी से मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान मौके पर इकठ्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़ ने हिम्मत दिखा कर एक बोरे में बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सास ली और वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को कब्जे में लेकर नहर में छोड़ दिया।