
मुठभेड़ में मर गया नवीन
Hapur Encounter: यूपी के हापुड़ जिले में यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने हापुड़ पुलिस के साथ मिलकर एक मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को ढेर कर दिया है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में हुई इस मुठभेड़ में घायल होने के बाद नवीन कुमार को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Hapur Encounter: हापुड़ जिले में बुधवार देर रात यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर नवीन कुमार को मुठभेड़ में मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ में पुलिस टीम के दो जवान घायल हो गए है। यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के जवान अंकुर और बिजेंदर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बदमाश नवीन से पुलिस ने 32 एमएम का पिस्टल, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नोएडा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम जॉइंट टीम थी। जिनको इनपुट मिला कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर जो दिल्ली के एक सनसनीखेज वारदात में वांटेड था। उसमें मकोका भी लगा है। सूचना पर जब उसे पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी तत्काल उसे अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक आदमी के भागने की सूचना है। जिसे पकड़ने के लिए कांबिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें इनपुट मिला था कि यह कोई बड़ी घटना करने की फिराक में है। इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी की घायल हुए है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नवीन के ऊपर कुल 20 मुकदमे है। जिसमें कर हत्या के लूट के डकैती थे। यह लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम गैंग से जुड़ा हुआ था। इस मुठभेड़ में अंकुर और बृजेंद्र दो पुलिसकर्मी घायल हुए।
Updated on:
29 May 2025 01:06 pm
Published on:
29 May 2025 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
