
हापुड़. गढ़ क्षेत्र में विधुत विभाग के दो कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं से ऑफ लाइन बसूली कर 41 लाख रूपये से अधिक रूपये का घोटाला करने का मामला सामने आया है। यहां दो कर्मचारियों पर 41 रुपये से भी अधिक रुपये गबन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसके बाद विधुत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि गढ़ कोतवाली में दो कर्मचारियों के खिलाफ 41 लाख रूपये से अधिक की धनराशि के गबन करने के आरोप में एफआईआर लिखाई गयी है। जानकारी के अनुसार अधिकारियों की ओर से विधुत वितरण खंड की राजस्व कैश बुक, ब्लू प्रिंट ग्रिड सॉफ्टवेयर सिस्टम की ऑनलाइन रिपोर्ट 5 अक्टूबर 2018 के मिलान एवं जांच करने में पाया गया कि विधुत वितरण खंड गढ़ केअंतर्गत राजस्व संग्रह हेतु तैनात प्रवीण शर्मा टीजी 2 और संजीव कुमार टीजी 2 राजस्व संग्रह चालानों तथा उपभोक्ताओं बिलों की राजस्व संग्रह धनराशि जोकि अपनी कैश कलेक्शन आईडी से प्राप्त ऑफ़ लाइन वसूली की गयी और वसूली की गयी धनराशि को खंड कार्यालय में मुख्य रोकड़िया के यहां जमा नहीं कराया। इस मामले में तहरीर के आधार पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
16 Jan 2020 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
