16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताऊ यह AC ट्रेन है ट्रैक्टर नहीं…बर्थ पर बैठकर फूंकी बीड़ी, AC कोच पर किसान यूनियन का कब्जा

BKU workers train controversy : यूपी के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर हंगामा हो गया। भाकियू कार्यकर्ता जबरन सीट पर बैठे और लेटे हुए थे। एक महिला ने इसकी शिकायत पोर्टल पर की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को संभाला।

2 min read
Google source verification

भाकियू कार्यकर्ताओं ने ट्रेन में किया हंगामा, PC- X

हापुड़ : यूपी के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर हंगामा हो गया। हंगामे की वजह बना बिना रिजर्वेशन के भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का ट्रेन के AC कोच में जबरन बैठना। इसके अलावा सीट पर बैठकर एसी कोच में ही बीड़ी फूंकना। यात्रियों ने जब कोच में बीड़ी पीने से मना किया तो भाकियू कार्यकर्ता बदसलूकी करने लगने और हंगामा भी किया। इसकी वजह से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जबरन सीट पर बैठे थे भाकियू कार्यकर्ता

भाकियू कार्यकर्ता जबरन सीट पर बैठे और लेटे हुए थे। एक महिला ने इसकी शिकायत पोर्टल पर की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को संभाला। किसी यात्री ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को देखकर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

संगम की रेती में चिंतन शिविर कर रहा भाकियू

भारतीय किसान यूनियन संगम की रेती पर चिंतन शिविर कर रहा है। प्रयागराज जाने के लिए मुजफ्फरनगर, मेरठ और हापुड़ के कार्यकर्ताओं ने संगम एक्सप्रेस रेल पर ही कब्जा कर लिया। कार्यकर्ता संगम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बिना रिजर्वेशन के घुस गए और यात्रियों की आरक्षित सीटों पर बैठ गए। भाकियू कार्यकर्ताओं की इस हरकत के से लोग परेशान तो थे ही लेकिन तब तक एक कार्यकर्ता ने बीड़ी सुलगा और बर्थ पर बैठकर बीड़ी पीने लगा। इससे यात्री परेशान हो गए और उन्होंने टीटी और पुलिस को कोच में बुला लिया।

इस दौरान किसान नेताओं की यात्रियों, RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई। आर पी एफ के समझाने के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता सीटों से हटे और उन्हें स्लीपर कोच में शिफ्ट कर दिया गया।

अधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

यात्रियों ने आरोप लगाया कि AC कोच में चढ़ने के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बीड़ी पीना और शराब पीना शुरू कर दिया। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से की। हापुड़ में RPF और कोतवाली हापुड़ नगर के इंस्पेक्टर विनोद पांडे पुलिसकर्मियों और जीआरपी के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसान यूनियन के सदस्यों को समझाया और उन्हें AC कोच से नीचे उतारा। इस दौरान कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच काफी बहस भी हुई।