
Hapur SP Viral Video: हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा (Hapur SP Abhishek Varma) को पार्किंग माफियाओं की लगातार अवैध वसूली, मारपीट और गुंडागर्दी की शिकायत मिल रही थी। इस पर एसपी खुद एक प्राइवेट कार से सादी वर्दी में सच्चाई जानने निकल पड़े। पार्किंग माफियाओं के खिलाफ सबूत के लिए एसपी ने वीडियो रिकॉर्ड लगा ली।
गढ़मुक्तेश्वर में भक्त बनकर पहुंचे एसपी को पार्किंग के कर्मचारी पहचान नहीं पाए। जब पार्किंग कर्मचारियों ने उनसे 53 की जगह 60 रुपये की मांग कि तो एसपी ने इस पर सवाल पूछ लिया तो सामने से कायदे में रहने की हिदायत मिली। पार्किंग कर्मचारियों का मनोबल देख एसपी और उनके साथी को हंसी आ गई।
अवैध वसूली और धमकी के सबूत इकट्ठा करने के बाद एसपी ने पुलिस को घटना पर पहुंचने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाने में खड़े 4 आरोपियों की फोटो शेयर कर एसपी ने लिखा कि ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।’
यह फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गई। इस पर एक यूजर ने लिखा इसी तरह हर जिले के एसपी को आम जनता के बीच घूमना चाहिए, तभी उन्हें सच्चाई पता चलेगी और आम लोगों को इंसाफ मिल सकेगा।
एक ने लिखा कि अब खुद भी कायदे में रहेंगे भी औरों को भी बोलेंगे कि जब तक जनपद हापुड़ में अभिषेक वर्मा कप्तान हैं, कायदे में ही रहना होगा। एक अन्य ने लिखा कि आपने तो इनका स्टिंग ऑपरेशन कर दिया। ये लोग अब शायद जीवन भर कायदे में रहेंगे।
Updated on:
29 Oct 2024 02:54 pm
Published on:
25 Feb 2024 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
