
BJP नेता के अंतिम संस्कार पर केंद्रीय मंत्री से भाई की नोकझोंक, पार्थिव शरीर से भाजपा का झंडा उठाकर फेंका, देखें वीडियो
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में शनिवार रात बीजेपी के डासना मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक नेता का पैतृक गांव हापुड़ जनपद के पिलखुआ थाना क्षेत्र सिखेड़ा है। जहां मृतक के शव को अंत्येष्टि के लिए रविवार को लाया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद जनरल वीके सिंह भी मृतक बीजेपी नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां पहुंचने पर जनरल वीके सिंह को मृतक के भाई व गांववालों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जिसमें मृतक के भाई देवेंद्र अंतिम संस्कार को जल्द से जल्द करने को लेकर नाराज दिखे और जर्नल वीके सिंह को वहां से जाने के लिए तक बोल दिया। वही उन्होंने मृतक बीजेपी नेता के परिवार को आर्थिक सहायता व सुरक्षा दिलाने की भी मांग की।
बता दें डॉक्टर बलबीर सिंह बीजेपी के डासना से मंडल अध्यक्ष थे। पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव में मृतक डॉ बलबीर सिंह ने जनरल वीके सिंह के चुनाव में बहुत मेहनत की थी और अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा वोट उनको दिलवाए थे। शनिवार को जनपद गाजियाबाद के मसूरी में कुछ बदमाशों द्वारा इनकी हत्या कर दी गई। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सिखेड़ा में हुआ। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी पहुंचे यहां पहुंचे। प्रशासन व बीजेपी नेता मृतक बीजेपी नेता का अंतिम संस्कार आनन-फानन में करने के लिए ले जाने लगे। जिससे मृतक के भाई नाराज हो गए और जनरल वीके सिंह से इस बात को लेकर उनकी नोकझोंक हुई।
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने जैसे ही मृतक नेता के पार्थिव शरीर पर बीजेपी का झंडा डाला तो लोगों ने उसे वहां से उतारकर फेंक दिया और जनरल वीके सिंह से लोगों ने मांग की कि मृतक बीजेपी नेता के परिवार को आर्थिक सहायता व सुरक्षा मुहैया कराई जाए। अगर ऐसा नहीं कराया जाता है तो वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। काफी समझाने और आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। वहीं अंतिम संस्कार खत्म भी नहीं हुआ था कि मौके से जनरल वीके सिंह व जितना प्रशासनिक अमला था सब चले गए। इससे भी मृतक के परिजनों व गांव वालों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
Published on:
21 Jul 2019 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
