
DEMO
हापुड़ । नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में (West UP) वेस्ट यूपी के एक के बाद एक कई जिलों में हिंसा भड़कने पर प्रशासन ने (Internet) इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। यह कदम स्थिति को सामान्य करने और (Rumour) अफवाहों को रोकने के लिए उठाया गया था। जिसके बाद लगातार (Police) पुलिस और (Administrative officer) प्रशासनिक अधिकारी माहौल को ठीक करने में जुटे है। लोगों से शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने की अपील की रही है तो उधर हालात सामान्य होने पर रविवार को हापुड़, गाजियाबाद और रामपुर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।
एक से दो दिन बाद बहाल हुई (Internet) इंटरनेट सेवा
दरअसल दिल्ली के बाद वेस्ट यूपी के जिलों में भी (CAA) नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे। इसबीच (Meerut) मेरठ में हिंसा हुई। जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, हापुड़, बिजनौर, संभल, मुरादबाद, बुलंदशहर समेत अमरोहा में फैल गई। बिल को लेकर तरह तरह की अफवाहों के बाद भड़की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था। शुक्रवार ज्यादातर जिलों में पथराव से लेकर प्रदर्शनकारियों ने फायरिंग और वाहनों में आगजनी की। जिससे हालात खराब हो गये। तभी से सभी जिलों में पूरी तरह से अलर्ट है।
हालात सामान्य होने पर इन जिलों में शुरू हुआ इंटरनेट, सहारनपुर में फिर हुआ बंद
उधर सड़क पर उतरे पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने शनिवार व रविवार को हालातों को काबू में कर लिया। जिसके बाद हापुड़, गाजियाबाद और सहारनपुर में इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। रविवार को सहारनपुर में भी जीयो ने इंटरनेट सेवा को शुरू किया था, लेकिन हालातों को सही न देखते हुए प्रशासन के आदेश पर यहां इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
Published on:
22 Dec 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
