30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA-NRC के विरोध में हिंसा के बाद वेस्ट यूपी के इन जिलों में शुरू हुआ INTERNET, प्रशासन ने दी परमिशन

Highlights हिंसा होने पर वेस्ट यूपी के कई जिलों में बंद कर दिया गया था Internet सहारनपुर में इंटरनेट शुरू कर फिर किया गया बंद स्थिति सामान्य होने के साथ फिर से शुरू किया जा रहा इंटरनेट

2 min read
Google source verification
neton.jpg

DEMO

हापुड़ । नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में (West UP) वेस्ट यूपी के एक के बाद एक कई जिलों में हिंसा भड़कने पर प्रशासन ने (Internet) इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। यह कदम स्थिति को सामान्य करने और (Rumour) अफवाहों को रोकने के लिए उठाया गया था। जिसके बाद लगातार (Police) पुलिस और (Administrative officer) प्रशासनिक अधिकारी माहौल को ठीक करने में जुटे है। लोगों से शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने की अपील की रही है तो उधर हालात सामान्य होने पर रविवार को हापुड़, गाजियाबाद और रामपुर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।

विकास भवन में पहुंचे CDO तो 51 कर्मचारी दिखे गायब, अधिकारी ने नोटिस देकर शुरू की कार्रवाई

एक से दो दिन बाद बहाल हुई (Internet) इंटरनेट सेवा

दरअसल दिल्ली के बाद वेस्ट यूपी के जिलों में भी (CAA) नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे। इसबीच (Meerut) मेरठ में हिंसा हुई। जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, हापुड़, बिजनौर, संभल, मुरादबाद, बुलंदशहर समेत अमरोहा में फैल गई। बिल को लेकर तरह तरह की अफवाहों के बाद भड़की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था। शुक्रवार ज्यादातर जिलों में पथराव से लेकर प्रदर्शनकारियों ने फायरिंग और वाहनों में आगजनी की। जिससे हालात खराब हो गये। तभी से सभी जिलों में पूरी तरह से अलर्ट है।

बागपत में होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता, रिंग में उतरेे खिलाड़ी- देखें वीडियाे

हालात सामान्य होने पर इन जिलों में शुरू हुआ इंटरनेट, सहारनपुर में फिर हुआ बंद

उधर सड़क पर उतरे पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने शनिवार व रविवार को हालातों को काबू में कर लिया। जिसके बाद हापुड़, गाजियाबाद और सहारनपुर में इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। रविवार को सहारनपुर में भी जीयो ने इंटरनेट सेवा को शुरू किया था, लेकिन हालातों को सही न देखते हुए प्रशासन के आदेश पर यहां इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।