
ISI Agent: पुलिस और मीडिया ने गांव पहुंचना शुरू किया तो सत्येंद्र सिवाल के वृद्ध मां- बाप घर का दरवाजा बंद करके कहीं चले गए। गांव वाले जरूर सत्येंद्र के पाक जासूस होने पर सवाल कर रहे थे। गांव से देशभक्ति का जज्बा लेकर नौकरी करने गए सत्येंद्र को आईएसआई मानने को गांव वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा है।
विदेश दूतावास में तैनात था
किसान जयवीर का परिवार खुशी से समय गुजार रहा था, बड़ा बेटा विदेश में दूतावास में तैनात था। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। छोटा भाई भी देश की सेवा करने के लिए नौकरी की तैयारी कर रहा है। मां-बाप को दूर दूर तक विश्वास नहीं कि बेटा ऐसा कर सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि मां-बाप मान नहीं रहे कि बेटा ऐसा कर सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि संभवतः उससे कोई गलती हो गई हो। सीधेपन में कही कोई नंबर मिला दिया होगा, लेकिन बेटा ऐसा नहीं कर सकता कि छोटे से लालच में देश की गोपनीयता का सौदा कर ले।
ग्रामीण बोले, ऐसा नहीं हो सकता सत्येंद्र
इस संबंध में कई किसानों से बात की गई उनका कहना है कि हमें विश्वास ही नहीं है कि सतेंद्र ऐसा कर सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि वह बहुत सीधा इंसान है, वह इतना बड़ा दुस्साहस नहीं कर सकता।
Updated on:
05 Feb 2024 09:27 pm
Published on:
05 Feb 2024 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
